बिहार न्यूज़ लाइव सिवान डेस्क: दरौंदा / सिवान दारौंदा प्रखंड के रामगढ़ा पंचायत अंतर्गत भीखाबांध रामजानकी मठ पर नौ दिवसीय महायज्ञ प्रारंभ हुआ है जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ही यज्ञ शुरू हुआ है यज्ञाचार्य आदर्श भारद्वाज के सानिध्य में सुबह से ही शुरू होता है श्री रूद्र महायज्ञ जो देर संध्या तक चलता है पाचवे दिन के आरती भक्तों का ताता लगा रहा। संध्या आरती से पुरा वातावरण भक्ति मय हो गया है।
वही पांचवे दिन के भागवत कथा के दौरान श्री धाम वृंदावन वन से पधारे सुप्रसिद्ध कथा वाचक संदीपाचार्य जी महाराज के द्वारा कही जा रही कथा में भी हजारों श्रोताओं ने देर रात तक कथा श्रवण किया।
कथा स्थल पर 112 पुलिस टीम भी सुरक्षा के दृष्टी से तैनात देखी गई।
लक्ष्मण झूला,ब्रेक डांस पर भी युवाओं का भीड़ लगा है । मीना बाजार में भी महिलाओं ने खुब खरिददारी किया दर्जनों मिठाई और तरह तरह के व्यंजन की दुकाने लगी है।
वही कथा स्थल पर दारौंदा ब्लांक प्रमुख विनय कुमार सिंह,संजीव कुमार सिंह,ब्लू सिंह राहुल सिह आदि भी मठ पर पहुंच पूजा में सम्मिलित हुए।कथा स्थल पहुंचे बलवंत प्रताप सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन से लोगों मे सदभावना,आपसी प्रेम, भगवान के प्रति लोगों में आस्था जागृत होती है जिससे जन कल्याण होता है।
यज्ञ को सफल बनाने के लिए रामगढ़ा पंचायत के मुखिया जितेंद्र सिंह दारौंदा प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख हरेश यादव, धर्मेंद्र यादव, बिनोद कुमार,हरेश सिंह, राहुल सिंह आदि तत्पर रहे।
Comments are closed.