अजमेर: मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने सरोवर में लगाई डुबकी, दान-पुण्य का इस दिन ज़्यादा महत्व

Rakesh Gupta

 

बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थ गुरू पुष्करराज में मौनी अमावस्या पर शुक्रवार को ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में आस्था की डुबकी लगाकर पूजा अर्चना की ।

 

पुरोहितों को दान पुण्य करके जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन किए। मौनी अमावस्या के महत्व व इस दिन दान पुण्य का ज़्यादा ही महत्व की वजह से श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई ।श्रद्धालुओं का बाजारों में घाटों पर रेला ही रेला नजर आने लगा।

 

पवित्र सरोवर के मुख्य घाटों पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर पूजा अर्चना की ।बाद में दान पुण्य कर कर जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन किए ।इस दौरान घाटों मंदिरों बाजारों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली। नगर में जगह जगह वाहनों की भी थी ।

 

 

 

Share This Article