भागलपुर,बिहार न्यूज लाईव। मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने सुल्तानगंज भ्रमण क्रम में धार्मिक,पर्यटकीय स्थलों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी सबसे पहले नमामी गंगे घाट पहुंचे जहां उन्होनें घाट की व्यवस्था का निरीक्षण किया। श्रावणी मेला के दौरान भीड़ जुटने एवं इसके सुव्यवस्थित प्रबंधन के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने गंगा किनारे बने सीढ़ी को मुक्ति धाम तक विस्तार करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया। निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी अजगैबीनाथ घाट एवं मंदिर भी गए जहां उन्होनें व्यवस्था और सुविधा के संबंध में जानकारी प्राप्त की।उक्त अवसर पर जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने कहा कि कॉवरियो को कोई परेशानी ना इस हेतु सुविधा विस्तार के लिए जो भी सुझाव आएगा उसको अमल करते हुए विकास किया जाऐगा।
तदनुसार कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद सुलतानगंज को अविलम्ब विस्तृत कार्य योजना प्रस्तुत करने का निदेश दिया गया है। उक्त अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिसद सुलतानगंज सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
Comments are closed.