भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव की नई फिल्म “अवैध” का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो चुका है और सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। राजघराना फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी इस फिल्म के पोस्टर में खेसारीलाल यादव कट्टा बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो फिल्म की कहानी के गंभीर और ग्राउंडेड टोन को दर्शाता है। फिल्म के निर्माता आदित्य कुमार झा और निर्देशक नीरज रणधीर हैं, जबकि खेसारीलाल यादव के साथ अपर्णा मलिक इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं।
खेसारीलाल यादव ने फिल्म के फर्स्ट लुक को लेकर कहा कि यह फिल्म मेरे लिए बहुत खास है, क्योंकि इसमें मेरा किरदार मेरी पिछली फिल्मों से पूरी तरह अलग है। इस फिल्म की कहानी समाज के कुछ ऐसे स्याह पहलुओं को उजागर करती है, जिन्हें अक्सर नजरअंदाज किया जाता है। फर्स्ट लुक में जो पोस्टर देखा जा रहा है, वह फिल्म के संघर्ष और सामाजिक असमानता की झलक दिखाता है। मेरे किरदार की यात्रा चुनौतीपूर्ण है और मुझे यकीन है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि “अवैध” केवल एक मनोरंजक फिल्म नहीं है, बल्कि यह समाज में हो रहे अन्याय और शोषण के खिलाफ उठने वाली आवाज है। मैं इस फिल्म से दर्शकों के दिलों तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास करूंगा। खेसारीलाल ने फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों और टीम के योगदान की भी सराहना की और कहा कि यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा में एक नया आयाम जोड़ने जा रही है।
मालूम हो कि पोस्टर का डिज़ाइन और कलर थीम काफी अलग और आकर्षक है, जिससे यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा प्रतीत हो रही है। फिल्म में खेसारीलाल यादव और अपर्णा मलिक के साथ यामिनी सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, के के गोस्वामी, पदम सिंह, देव सिंह, महेश राजा, प्रेम दुबे, सैकत चटर्जी,मनीष आनंद,सोनू पाण्डेय और अंजना सिंह के साथ अन्य कई बड़े नाम शामिल हैं। फिल्म की पटकथा और संवाद प्रवीण चन्द्र और अभिषेक चौहान द्वारा लिखे गए हैं। संगीत बापी टूटूल, कृष्णा बेदर्दी और पप्पू श्रीवास्तव ने दिया है। फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।
“अवैध” फिल्म का फर्स्ट लुक आते ही खेसारीलाल यादव के फैंस में खासा उत्साह है और यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा में एक नया मुकाम स्थापित करने की उम्मीद जताई जा रही है। खेसारीलाल यादव का यह पोस्टर उनके फैंस को एक अलग अवतार में दिखा रहा है। फिल्म के पोस्टर में कट्टा बनाते खेसारीलाल का यह रूप उनके किरदार के संघर्षों और सामाजिक ढांचे के खिलाफ बगावत को दर्शाता है, जो दर्शकों के लिए एक नया अनुभव साबित हो सकता है।
Comments are closed.