मशरक शराब कांड में पांच लोगों की हुई मौत, गंभीरता से की जा रही है जाँच : जिलाधिकारी
एसपी ने कहा ढाई सौ छापामारी, शराब कारोबार से जुड़े 37 व्यक्ति हुए गिरफ्तार
छपरा l मशरक शराब कांड को लेकर जिला प्रशासन पूरी तत्परता के साथ मुस्तैद है,इस मामले में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत एवं दो लोगों के इलाजरत रहने की सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभावित इलाके के घर-घर संपर्क अभियान चलाया गया l उक्त बातें सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी l
मीडिया को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि अब तक शराब पीने से पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है l इस कांड में मृतक सभी ब्राहिमपुर एवं पिलखी थाना मशरक जिला सारण के निवासी के रूप में पहचान की गई है l जिलाधिकारी ने मशरक कांड को गंभीरता पूर्वक लेते हुए स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी के टीम के साथ घर-घर संपर्क अभियान चलाकर 31 संदिग्ध रूप से बीमार लोगों की पहचान की गई l डीएम अमन समीर ने यह भी कहा कि संदिग्ध लोगों को विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया l
जिसमें 12 लोग इलाज करा कर घर जा चुके हैं, शेष 19 का इलाज चल रहा है l कुल 31 संदिग्ध लोगों में पांच लोगों की मौत हो गई है l शेष लोगों का अन्य अस्पताल एवं पीएमसीएच में इलाज चल रहा है l जिलाधिकारी ने प्रेस मीडिया को संबंध करते हुए यह भी कहा कि प्रभावित गांवों में मिले अवशेष को एक्साइज विभाग को भेजा गया था l रिपोर्ट में 80% मिथाईल पाया गया है, जो घातक है l
उन्होंने कहा कि घटना को गहनता से जांच की जा रही है l प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एसपी कुमार आशीष ने कहा कि घटना सिवान बॉर्डर ब्राहिमपुर के पास की है, इस मामले में चौकीदार व अन्य पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है l इस मामले में एसआईटी टीम का भी गठन कर दिया गया है l
एसपी ने कहा कि पिछले 24 घंटे में उत्पाद विभाग से मिलकर समकालीन अभियान चलाया गया जिसमें 1660 लीटर शराब बरामद हुआ है l जबकि 13,500 होल पास को विनस्ट किया गया है l पुलिस अधीक्षक ने प्रेस मीडिया को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि इस मामले में शराब कारोबार से जुड़े 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया है l
तथा एक प्राथमिक की दर्ज की गई है, जिसमें आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है, तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, बाकी के लिए छापामारी की जा रही है l शराब कांड में मृत व्यक्तियों में इस्लामुद्दीन, शमशाद अंसारी, शंभू नारायण सिंह, धर्मेंद्र राम सभी ग्राम ब्राहिमपुर, थाना मशरक, जिला सारण एवं प्रदीप साह, ग्राम पिलखी, थाना मशरक,जिला सारण के रूप में पहचान की गई है l जिला प्रशासन ने आम लोगों से अनुरोध किया है कि कोई भी व्यक्ति अगर संदिग्ध स्थिति में बीमार है, तो इसकी जानकारी तुरंत जिला प्रशासन को दें, ताकि समुचित इलाज कराया जा सके l
Comments are closed.