असरगंज में सूर्य मंदिर का भूमि पूजन हेतु भव्य शोभायात्रा निकाला गया
असरगंज में सूर्य मंदिर का भूमि पूजन हेतु भव्य शोभायात्रा निकाला गया
– नगर भ्रमण दौरान क्षेत्र के सभी मंदिरों में पूजा अर्चना की गई
-भूमि पूजन बनारस से आए पंडितों के द्वारा की गई
-जय श्री राम एवं सूर्य देव की जयकारा से गुंजायमान रहा असरगंज
-भगवान सूर्य की झांकी एवं शोभायात्रा देखने को उमड़ी भीड़
बिहार न्यूज़ लाइव / असरगंज, मुंगेर डेस्क: मुख्य बाजार असरगंज स्थित राज बनेली स्मृति पुरानी दुर्गा मंदिर जलालाबाद असरगंज के प्रांगण में को सूर्य मंदिर निर्माण हेतु भव्य शोभायात्रा एवं भूमि पूजन समारोह छठ पूजा समिति नवयुवक संघ जलालाबाद के द्वारा आयोजित की गई । शोभा यात्रा बनेली स्मृति दुर्गा मंदिर से असरगंज मुख्य बाजार ,कलाली मोड़, बिक्रमपुर ,रहमतपुर, असरगंज बस स्टैंड होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची । शोभायात्रा में जय श्री राम सूर्य देव भगवान की जय एवं छठ मां की जयकारा लगाए जा रहे थे। शोभायात्रा में सात घोड़ों पर सवार सूर्य भगवान की झांकी देखने के लिए जगह-जगह श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही । भ्रमण के दौरान क्षेत्र के सभी देव स्थानों में पूजा अर्चना कर उन्हें भूमि पूजन कार्यक्रम में आने का आमंत्रण दिया गया। साथ ही सवा मन लड्डू चढ़ाया गया। भूमि पूजन बनारस के विद्वान पंडितके द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ किया गया। पूजा स्थल पर आचार्य के रूप में सनी कुमार शक्ति कुमार एवं अनु कुमारी मुख्य रूप से मौजूद थे ।इस मौके पर विधायक राजीव सिंह इंजीनियर रोहित चौधरी भाजपा जिला मंत्री चंद्रशेखर शर्मा मुखिया डॉ राकेश कुमार पूर्व जिला पार्षद अनिल वैद्य पूर्व प्रमुख दिनेश बिंद ,अधिक साह आईटी सेल, बिट्टू मोदी विजय शंकर उपाध्याय , अशोक उपाध्याय, लोजपा नेता बिनोद कुमार सिंह , मेंहदी बिंद ,राजेश साह, रंजन बिंद, राजकुमार बिंद, अमोद चौधरी, बबलू साह, पप्पु साह लहेरी शांति देवी, सीमा कुमारी, सोनी कुमारी अंशु देवी किरण बिंद, स्वेता कुमारी छठ पूजा समिति के सदस्य एवं कई जनप्रतिनिधि और सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।
– नगर भ्रमण दौरान क्षेत्र के सभी मंदिरों में पूजा अर्चना की गई
-भूमि पूजन बनारस से आए पंडितों के द्वारा की गई
-जय श्री राम एवं सूर्य देव की जयकारा से गुंजायमान रहा असरगंज
-भगवान सूर्य की झांकी एवं शोभायात्रा देखने को उमड़ी भीड़
असरगंज, मुंगेर
मुख्य बाजार असरगंज स्थित राज बनेली स्मृति पुरानी दुर्गा मंदिर जलालाबाद असरगंज के प्रांगण में को सूर्य मंदिर निर्माण हेतु भव्य शोभायात्रा एवं भूमि पूजन समारोह छठ पूजा समिति नवयुवक संघ जलालाबाद के द्वारा आयोजित की गई । शोभा यात्रा बनेली स्मृति दुर्गा मंदिर से असरगंज मुख्य बाजार ,कलाली मोड़, बिक्रमपुर ,रहमतपुर, असरगंज बस स्टैंड होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची ।
शोभायात्रा में जय श्री राम सूर्य देव भगवान की जय एवं छठ मां की जयकारा लगाए जा रहे थे। शोभायात्रा में सात घोड़ों पर सवार सूर्य भगवान की झांकी देखने के लिए जगह-जगह श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही । भ्रमण के दौरान क्षेत्र के सभी देव स्थानों में पूजा अर्चना कर उन्हें भूमि पूजन कार्यक्रम में आने का आमंत्रण दिया गया। साथ ही सवा मन लड्डू चढ़ाया गया। भूमि पूजन बनारस के विद्वान पंडितके द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ किया गया। पूजा स्थल पर आचार्य के रूप में सनी कुमार शक्ति कुमार एवं अनु कुमारी मुख्य रूप से मौजूद थे ।
इस मौके पर विधायक राजीव सिंह इंजीनियर रोहित चौधरी भाजपा जिला मंत्री चंद्रशेखर शर्मा मुखिया डॉ राकेश कुमार पूर्व जिला पार्षद अनिल वैद्य पूर्व प्रमुख दिनेश बिंद ,अधिक साह आईटी सेल, बिट्टू मोदी विजय शंकर उपाध्याय , अशोक उपाध्याय, लोजपा नेता बिनोद कुमार सिंह , मेंहदी बिंद ,राजेश साह, रंजन बिंद, राजकुमार बिंद, अमोद चौधरी, बबलू साह, पप्पु साह लहेरी शांति देवी, सीमा कुमारी, सोनी कुमारी अंशु देवी किरण बिंद, स्वेता कुमारी छठ पूजा समिति के सदस्य एवं कई जनप्रतिनिधि और सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।
Comments are closed.