मुख्यमंत्री का छपरा में कार्यक्रम का मिनट टू मिनट यह रहा शेड्यूल

Rakesh Gupta

छपरा सदर। बुधवार को प्रातः 9:45 बजे प्रगति यात्रा के तहत मुख्यमंत्री पटना से छपरा के लिए रवाना हुए तथा 10:45 बजे सोनपुर ,दिघवारा, डोरीगंज होते हुए बिसेन टोला राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर पहुंचें और इसके चौड़ीकरण और डोरीगंज बिशनपुरा एलिवेटेड रोड की समीक्षा करते ठीक अपने नीयत समय जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर स्थित मेडिकल कॉलेज का 11 बजे उद्घाटन और विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण ,शिलान्यास और शुभारंभ किए,11:30 बजे मुख्यमंत्री गड़खा प्रखंड के महमदा पहुंच कर विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण करते हुए |


11:50 बजे एकमा प्रखंड के लिए रवाना हुए, यहां एकमा_ मसरख रोड और एकमा_ डोमाईगढ़ रोड की चौरी कारण और अन्य योजनाओं की समीक्षा किए 12:45 बजे मुख्यमंत्री छपरा अतिथि गृह पहुंचे और वहां से 1:25 बजे कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री विकास योजनाओं की समीक्षोपरांत 2:30 बजे पटना के लिए रवाना हो गए।

Share This Article
Leave a Comment