युवा संवाद सोनपुर के दूसरे संस्करण में सैकड़ों प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में सांसद राजीव प्रताप रूडी व मनीष कश्यप ने युवाओं का किया उत्साह वर्धन
सारण/दिघवारा नगर।सोनपुर के बैजलपुर स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल के प्रांगण में रविवार को युवा संवाद के दूसरे संस्करण का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन क्षेत्र के जाने माने चिकित्सक डॉ पंकज कुमार सिंह,डॉ रितंभरा गौतम तथा महेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।आयोजित कार्यक्रम मे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लगभग डेढ़ सौ युवक युवतियों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान कई सम्मानित युवकों व युवतियों ने अपने विचारों से उपस्थित लोगो को अवगत कराया |
वही कई प्रतिभागियों ने अपने लक्ष्य के रास्ते में आने वाले कठिनाइयों को भी लोगो से साझा किया।कार्यक्रम में समाज सेवा, कला संस्कृति,उधमिता,शिक्षा,खेलकूद,स्वास्थ,धर्म जागरण,महिला सशक्तिकरण आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने जनसंवाद कार्यक्रम की तारीफ की साथ ही कार्यक्रम के आयोजनकर्ता डॉ पंकज सिंह व उनकी टीम को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।वही अतिथि के रूप में पहुंचे प्रसिद्ध यूट्यूबर मनीष कश्यप ने अपने जोरदार अंदाज में युवाओं का उत्साह वर्धन किया।समारोह के संयोजक डॉ पंकज कुमार सिंह ने कहा कि युवा भारत के भविष्य हैं और हम युवाओं को एक ऐसा मंच देना चाहते हैं जहां से युवा जो समाज में बहुत ही बेहतर कार्य कर रहे हैं उनको प्रोत्साहित किया जा सके।
हमारे समाज में ऐसे ऐसे बहुत युवा हैं जो बहुत अच्छा कर तो रहे हैं परंतु उनके बारे में लोगों को पता ही नहीं उनके विचारों के बारे में लोग अवगत ही नहीं उनको कोई ऐसा मंच ही नहीं मिल पा रहा है जहां से वह अपनी बातों को रख सके।हमारी कोशिश यह भी है कि इस युवा संवाद को हर वर्ष इसी तरह भाव से भव्य रूप में किया जाए ताकि समाज में बेहतर कार्य कर रहे युवाओं को एक अच्छा मंच मिल सके।
Comments are closed.