भागलपुर: जिलाधिकारी की बैठक में भवनहीन विद्यालयों, पंचायत सरकार भवनों हेतु भूमि चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश ।
भागलपुर, बिहार न्यूज़ लाईव। शुक्रवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठकम में भवनहीन विद्यालयों, पंचायत सरकार भवनों हेतु भूमि चिन्हित करने की कार्रवाई की अद्यतन स्थिति के संबंध में समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभर कर सामने आया कि जिला के लगभग 127 भवनहीन विद्यालयों हेतु भूमि चिन्हित करने की कार्रवाई में अंचलवार अपेक्षित प्रगति परिलक्षित हुई है, तथापि अभी भी कुछ अंचलों में कुछ भवनहीन विद्यालयों हेतु भूमि चिन्हित करने की कार्रवाई अभी भी लम्बित है।
सभी संबंधित अंचलों यथा- बिहपुर, गोपालपुर, गोराडीह, नारायणपुर, नवगछिया, पीरपैंती, रंगराचौक, सबौर को शेष भवनहीन विद्यालयों हेतु भूमि चिन्हित करने की कार्रवाई अविलम्ब पूर्ण करने एवम तत्संबंधी प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्त्ता को उक्त कार्य के सतत् पर्यवेक्षण एवं संबंधित अंचलों में उक्त लम्बित कार्य अविलम्ब पूर्ण हो इस हेतु आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया है।सभी अंचलों को पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु शेष लंबित भूमि उपलब्धता संबंधित प्रतिवेदन अविलम्ब उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है।
समीक्षा क्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि जनसंवाद कार्यक्रम आयोजन क्रम में प्राप्त शिकायतों,सुज्ञावों से संबंधित आवेदन पत्र जिला विकाश शाखा को अविलम्ब उपलब्ध करायें ताकि आवेदन पत्र निवारण की दिशा में यथोचित कार्रवाई की जा सके। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, सहायक समाहर्त्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.