बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर खानपुर में प्रेक्षक का हुआ दौरा। अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर आसन्न लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर 23 समस्तीपुर (अ0 जा0)लोक सभा क्षेत्र के 132 वारिसनगर विधान सभा अंतर्गत खानपुर प्रखंड के एस एस टी प्वाइंट इलमासनगर के अलावा कई मतदान केंद्रों का सामान्य प्रेक्षक हरिथा वी कुमार द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान कानुविशनपुर पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 243 एवं 244 उ0म0वि0 रैनी,खैरी पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 228, 229एवं 230 मध्यविद्यालय सिरोपट्टी,दिनमनपुर दक्षिणी पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 225 एवं 226 प्राथमिक विद्यालय शादीपुर खराज उर्दू, रेबड़ा पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 251 उत्क्रमित मध्यविद्यालय रामनगर,खानपुर उत्तरी पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 262 एवं 263 उत्क्रमित मध्यविद्यालय हरियाबाद चक,जहांगीरपुर पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 246 उत्क्रमित मध्य विद्यालय पीरखपुर इत्यादि मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक मूलभूत सुविधा को भी देखा।साथ ही भेद्यता मानचित्र वाले व क्रिटिकल मतदान केंद्रों को भी देखा।साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।पूछे जाने पर उन्होंने संवादाता को संबोधित करते हुए कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सभी प्रकारों के मूलभूत सुविधा उपलब्ध है। आने वाले चुनाव में अच्छे प्रतिशत में आम आवाम मतदान करेंगे।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार चंद्रा,अंचलाधिकारी मनीष कुमार,थानाध्यक्ष मो0 फहीम,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कुमार शुभम, प्रखंड निर्वाचन कर्मी लाल बाबू,दिलीप कुमार राम,सेक्टर पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह, प्रभेष कुमार,भीम कुमार यादव,धीरज कुमार मिश्रा,राजीव रंजन,बी एल ओ मनोज कुमार,भारती कुमारी,ममता कुमारी, झगरू राम सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
Comments are closed.