आधुनिक सुविधाओं के साथ किशनगढ़ में औद्योगिक गतिविधियों को किया प्रोत्साहित – चौधरी

Rakesh Gupta

*”ग्लोबल स्टोन टेक्नोलॉजी फोरम-2025″ के समापन
*चौधरी ने उद्यमियों से किया संवाद ।*सर्वांगीण विकास की दिशा में किशनगढ़ में हुए विकास कार्यों और उपलब्धियां

(हरिप्रसाद शर्मा)किशनगढ़/अजमेर

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री और अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने शुक्रवार को किशनगढ़ स्थित मार्बल एसोसिएशन सभागार में “ग्लोबल स्टोन टेक्नोलॉजी फोरम-2025” के 10वें संस्करण के समापन समारोह में भाग लिया। सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ स्टोन्स और रीको द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम में उन्होंने उद्यमियों के साथ संवाद करते हुए शुभकामनाएं दी।

*सर्वांगीण विकास की दिशा में किशनगढ़ को मिली प्राथमिकता कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने किशनगढ़ के समग्र विकास में किए गए अपने प्रयासों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देते हुए केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को धरातल पर लाया गया है। इनमें ईएसआईएस अस्पताल की स्थापना, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव, अन्य ट्रेनों के ठहराव, किशनगढ़ एयरपोर्ट का विस्तार और नई फ्लाइट्स की शुरुआत शामिल है। इसके साथ ही क्षेत्र में नए अंडरब्रिज और ओवरब्रिज का निर्माण, नेशनल हाईवे का विस्तार और किशनगढ़ को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने के लिए किए गए प्रयास भी उल्लेखनीय हैं। इन सभी विकास कार्यों ने न केवल क्षेत्र को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया है, बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया है।

*औद्योगिक विकास के लिए केंद्र और राज्य की पहल
केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और राजस्थान की प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा उद्यमियों और उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं से स्थानीय उद्यमियों को नई संभावनाएं और अवसर प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने लघु उद्योग भारती की सराहना करते हुए कहा कि इस संगठन ने स्थानीय उद्योगों के हितों को मजबूत करने और केंद्र सरकार तक उनकी मांगों को पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

*प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा, आरके मार्बल ग्रुप के चेयरमैन अशोक पाटनी, मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर जैन सहित कई प्रतिष्ठित उद्यमी और व्यापारी उपस्थित रहे। इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने सभी उद्यमियों को उद्योग क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने और राजस्थान को उद्योग के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित कि

Share This Article
Leave a Comment