बिहार न्यूज़ लाईव जमुई डेस्क: मृगांक शेखर सिंह/ पुलिस पच्चीस हजार के फरार व इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। जमुई जिले के सिकंदरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सिकंदरा थाना कांड संख्या 33/ 24,37/24,तथा 252/23 के फरार व इनामी अभियुक्त बालो पासवान उर्फ बलराम पासवान पिता ललन पासवान ग्राम गोखुला थाना सिकंदरा जिला जमुई अपने घर पर आकर रुके हुए हैं। जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई तथा जमुई के पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इनामी अभियुक्त बालों पासवान उर्फ बलराम पासवान को उनके घर से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधी बालों पासवान उर्फ बलराम पासवान के विरुद्ध लखीसराय जिले के हलसी थाना एवं चानन थाने में भी अपराधिक मामले दर्ज हैं।कल रात्रि करीब 1.45 बजे छापेमारी टीम ने गोखला गांव स्थित उसके घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। प्रेस कांफ्रेंस करते हुए डीएसपी अफताब अहमद ने बताया की इस अपराधी के विरुद्ध सिकंदरा और लखीसराय के हलसी,चानन थाना में लूट, हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के कुल पांच मामले दर्ज । इस अपराधी पर बिहार पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।उन्होंने कहा की गिरफ्तार अपराधी काफी शातिर है और कई मामले में इसे जमुई पुलिस इसे ढूंढ रही थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार बालो पासवान उर्फ बलराम पासवान ने कुछ माह पूर्व लखीसराय के हलसी में एक पत्रकार को गोली मारी थी जिसमें पत्रकार बाल बाल बच गए थे। छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई, अपर थाना अध्यक्ष उपेंद्र पाठक, छैबर राम, चौकीदार कुमोद रंजन सिंह, तकनीकी शाखा के पदाधिकारी एवं कर्मी और सिकंदरा थाना के कई सशस्त्र बल मौजूद थे।