Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

 

हमने पुरानी ख़बरों को archive पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archive.biharnewslive.com पर जाएँ।

समस्तीपुर: खानपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार का साइबर थाना हुआ तबादला,नए थानाध्यक्ष के पद पर योगदान दिये मो0 फहीम,थाना क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर।

1,070

 

 

नव पदस्थापित थानाध्यक्ष ने कहा अपराधियों व शराब कारोबारी की अब खैर नहीं।

आम आवाम ने कहा विधि व्यवस्था सुधार के लिए बदलाव की थी आवश्यकता।

बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर समस्तीपुर पुलिस अधिक्षक विनय तिवारी ने देर रात्रि खानपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार का तबादला कर दिया है।वही उनके स्थान पर नए थानाध्यक्ष के रूप में मोहम्मद फहीम को पदस्थापित किया गया है।

बताया जाता है कि देर रात्रि में पुलिस अधीक्षक महोदय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रातों-रात 4 थानाध्यक्षो सहित 20 पुलिस पदाधिकारियों को तवादला कर दिया गया है।जिसमें खानपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार का तबादला कर साइबर थाना पोस्टिंग कर दिया गया है।बताते चले कि उधर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के द्वारा तबादले की सूचना मिलने पर थाना क्षेत्र के अधिकतर लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कुछ दिनों से थाना क्षेत्र में कुछ पुलिस पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण शराब माफिया,भू माफिया एवं आपराधिक तत्व का बोल वाला हो गया था।जिसे कहीं ना कहीं प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त हो रही थी।

 

जहां पुलिस प्रशासन भी मौन था।जिसे पुलिस अधीक्षक महोदय ने 2 नवम्बर की रात्रि 4 थानाध्यक्षो सहित 20 पुलिस पदाधिकारी को तवादला कर दिया।जिसे थाना क्षेत्र वासियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि थानाध्यक्ष के तबादले के बाद नए थानाअध्यक्ष के रूप में मोहम्मद फहीम के आने से थाना क्षेत्र मेंअमन चैन और शांति बहाल होगा एवं शराब माफिया,भू माफिया तथा अपराधियों पर लगाम लग सकेगा।साथ ही गरीब व अमन चैन पसंद लोगों को न्याय मिल सकेगा।

 

इधर शुक्रवार को खानपुर थाना में नए थानाध्यक्ष के रूप में योगदान के उपरांत मो0 फहीम ने बताया कि खानपुर थाना क्षेत्र में शराब कारोबारियों एवं अपराधियों की अब खैर नहीं होगी।अब थाना क्षेत्र में सख्ती से शराब तस्कर व अपराधी तत्वों पर नकेल कसा जायेगा।शराब माफिया और भू माफिया को थाना परिसर में प्रवेश वर्जित रहेगा।नव पदस्थापित थानाध्यक्ष मो0 फहीम ने योगदान के बाद सभी पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि थाना क्षेत्र में शराब तस्कर व अपराधियो से कोई समझौता नही होगा।

 

यदि पुलिस पदाधिरारियो से शराब तस्कर व अपराधियो से साठ गाठ की अगर किसी भी प्रकार की सूचना मिला तो उस पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी।वही नव पदस्थापित थानाध्यक्ष मो0 फहीम ने योगदान करने के बाद उन्होंने थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो व बुद्विजीवि लोगों से सहयोग करने की अपील किया है।ताकि शराब कारोबारियों एवं अपराधियो पर नकेल कसा जा सके।

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More