बिहार न्यूज़ लाइव /मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: जमुई जिला अंतर्गत खैरा प्रखंड क्षेत्र के भिमाईंन पंचायत के चन्द्रशैली गांव में बुधबार को तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत काली मंदिर में काली प्रतिमा स्थापित करने को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्रा।इस दौरान चंद्रशैली गांव के यज्ञ स्थल से 151 कुमारी कन्या एवं सुहागन महिलाओं ने अपने अपने सर पर कलश धारण किया।
इस दौरान चंद्रशैली गांव से भ्रमण करते हुए सभी कलश यात्री नगर भ्रमण करते हुए मुख्य मार्ग से होकर किउल नदी के चंद्रशैली नदी घाट पर पहुंची।जहां विद्वान पंडित शत्रुघ्न झा एबं बनारस के पंडित संतोष पांडे एवं अंकुश राज के द्वारा वरुण देवता का आह्वान कर कलश में जल भरा गया।तत्पश्चात कलश यात्री अपने सर पर कलश लेकर नगर भ्रमण किया तथा यज्ञ स्थल पर जाकर शोभा यात्रा का समापन हुआ।
शोभायात्रा के दौरान गाजा बाजा व ढोल नगाड़ा तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र पर उच्चारित हो रहे भक्ति गीत एवं महादेव की जय जयकार से पूरा माहौल गुंजायमान हो गया।मुख्य आचार्य शत्रुघ्न झा उनके सहयोगी बनारस से आए हुए पंडित संतोष पांडे एवं अंकुश राज ने बताया कि काली प्रतिमा स्थापित के बाद हवन आदि कर लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य यजमान प्रदीप झा उनकी धर्मपत्नी उषा देवी मृत्युंजय मिश्रा एवं उनकी धर्मपत्नी संगीता देवी के अलावे सैकड़ो महिला एवं पुरुष श्रद्धाभाव के साथ लगे हुए थे।
Comments are closed.