बिहार न्यूज़ लाईव जमुई डेस्क: मृगांक शेखर सिंह/जमुई जमुई शहर के रेसीडेंशियल राजकमल कॉन्सेप्ट स्कूल के प्रांगण में मेधावी छात्रों की निशुल्क शिक्षा विद्यालय की भूमिका विषय पर परिचर्चा सह पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस दौरान राजकमल विद्यालय के डायरेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि पटना के सुपर 30 की तर्ज पर जमुई में केवल 30 के माध्यम से कक्षा 5 स्टैंडर्ड के राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए 30 मेधावी छात्रों को निशुल्क तैयारी कराई जाएगी। छात्रों के चयन के लिए लिखित परीक्षा आगामी 10 जनवरी को आयोजित की जाएगी।इसके लिए छात्र विद्यालय की वेबसाइट से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
Comments are closed.