बिहार न्यूज़ लाईव मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: जमुई के पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन ने बुधवार की शाम चन्द्रदीप थाना का निरीक्षण किया। लगभग शाम 05 बजे पहुंचते ही पुलिस कप्तान को पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।इस दौरान पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन ने चन्द्रदीप थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम से थाने के विधि व्यवस्था का जायजा लिया एवं थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मामलों से जुड़े लंबित कांडों की जानकारी ली व उनके त्वरित निष्पादन का दिशा निर्देश थानाध्यक्ष को दिया।
निरीक्षण के क्रम में अपराध नियंत्रण को लेकर थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश पुलिस कप्तान द्वारा दिया गया। पुलिस कप्तान डॉ शोर्य सुमन ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन साथ विधि व्यवस्था को लेकर बैठक कर चन्द्रदीप थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान थाना परिसर का जायजा लेकर थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम व पुलिस पदाधिकारियों को आगामी त्यौहारों को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस कप्तान ने बारीकी से निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में पेयजल व्यवस्था, शोचायलय, जब्त वाहनों की रखरखाव,हाजत कक्ष के अलावे अन्य प्रकार की जानकारियां ली।
उन्होंने लंबित कांडो को निष्पादन,शराब कारोबारियों, अवैध बालू खनन एवं बालू माफिया पर पर नकेल कसने, शराबबंदी को शक्ति से पालन करने, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी, विभिन्न पंजियों,मालखाना सहित अन्य मामलों को बारीकी से अवलोकन कर थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने आगामी त्योहारों की मद्देनजर अपराधी व शरारती तत्व पर पैनी नजर रखने के साथ-साथ क्षेत्र में लगातार रूप से गस्ती करने का निर्देश दिया।उन्होंने बालू माफियाओं को चिंहित कर विधि सम्मत कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया।
पुलिस कप्तान डॉ. शौर्य सुमन ने इस अवसर पर थानाध्यक्ष को मामलो में दर्ज कराए गए कांडो पर त्वरित कार्रवाई कर ससमय आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल करने का निर्देश दिया। उन्होंने अवैध खनन को चैलेंज के रूप में लेने का निर्देश देते हुए कहा कि इस पर नियंत्रण आवश्यक ही नहीं वरन अनिवार्य है।
पुलिस कप्तान ने थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि थाने में आने वाले फरियादियों को उनकी शिकायतों को गंभीरता से लेकर उसपर यथोचित कार्रवाई करें।
निरीक्षण के क्रम में ही पुलिस कप्तान ने उपस्थित प्रत्येक चौकीदारों से थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद, शराब एवं बालू की अवैध खनन को लेकर जानकारी ली।इस मौके पर चंद्रदीप थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम, सहायक थाना अध्यक्ष आदित्य रंजन,उमेश कुमार, चौकीदार मो0 शकील,जितेंद्र पासवान,युगेश्वर पासवान, शिवनंदन पासवान सहित अन्य चौकीदार थाना मुंशी सहित पुलिस के जवान उपस्थित थे।