बिहार न्यूज़ लाइव जमुई डेस्क:मृगांक शेखर सिंह/जमुई जमुई पुलिस ने शहर में बुधवार की शाम मर्डर की योजना को अंजाम देने के फिराक में इकट्ठा हुए अपराधियों में से एक अपराधी को एक देशी कट्टा, एक पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। इस मामले मे जमुई के एसडीपीओ सतीश सुमन ने टाउन थाना में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि अपराधी पवन यादव के गिरोह के द्वारा आपसी दुश्मनी का बदला लेने हेतु शहर के मसौढ़ी के एक व्यक्ति की हत्या करने के लिए कुछ अपराधी इकट्ठा हुआ है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस निरीक्षक सह टाउन थानाध्यक्ष राजीव कुमार कुमार तिवारी के नेतृत्व में प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक आलोक कुमार एवं सशस्त्र बल के द्वारा छापेमारी किया गया तो एक अपराधी एक देसी कट्टा एवं एक पिस्टल तथा दो जिंदा कारतूस साथ पकड़ा गया। शेष अपराधी भागने में सफल हुए।पकड़ाए हुए व्यक्ति का नाम व पता पूछने पर वह अपना नाम ऋषभ कुमार सिंह पिता राजीव कुमार सिंह ग्राम रायपुरा थाना शंभूगंज जिला बांका वर्तमान पता कोठी पोखर बोधवन तलाब थाना व जिला जमुई बताया। युवक की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी कट्टा एवं एक पिस्टल एवं दो जिंदा गोली बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में अपराधी ने बताया कि यह लोग मसौढ़ी के एक आदमी को हत्या करने के प्रयोजन से इकट्ठा हुए थे। इसी क्रम में पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया। जमुई पुलिस के इस कार्रवाई से शहर में एक बड़ी घटना होने से टल गई जो पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी एवं उपलब्धि की चर्चा आम एवं खास लोगों में की जा रही है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ऋषभ सिंह के द्वारा अपने साथियों एवं जेल में बंद गैंग लीडर के नाम की संलिप्ता बताया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के बयान के आधार पर सत्यापन पश्चात आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।