अजमेर: प्रेस क्लब पुष्कर की आवश्यक बैठक हुई आहूत

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

*पूर्व कार्यकारिणी हुई भंग
*आगामी 7 जनवरी को
*क्लब की नवीन कार्यकारिणी का चुनाव 7 जनवरी को

*वरिष्ठ पत्रकार भीकम शर्मा बने संरक्षक

- Sponsored Ads-

बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) प्रेस क्लब पुष्कर की आवश्यक बैठक सोमवार को आहूत की गई ।जिसमें क्लब की पूर्व कार्यकारिणी को भंग करते हुए आगामी 7 जनवरी को क्लब की नवीन कार्यकारिणी का चुनाव करने का निर्णय लिया गया।

क्लब की यह बैठक अजमेर रोड़ स्थित पुष्करम रिसोर्ट में आयोजित की ।बैठक की शुरूआत सभी सदस्यों ने क्लब के पूर्व संरक्षक स्व. नाथूराम शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण व श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद क्लब के सीताराम पंडित ने रिक्त पड़े संरक्षक पद पर क्लब के संयोजक भीकम शर्मा को संरक्षक पद पर नियुक्त करने के लिए अनुमोदन किया । जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन करते हुए सर्वसम्मति से शर्मा को संरक्षक मनोनीत किया। तत्पश्चात क्लब की पूर्व कार्यकारिणी को भंग कर नवीन कार्यकारिणी के चुनाव के लिए चुनाव प्रक्रिया निर्धारित की गई।

 

क्लब के ही राकेश भट्ट एवं दिनेश पाराशर को मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। बैठक में नवीन सदस्यों के लिए सदस्यता फार्म भी जारी किये गये। चुनाव अधिकारी राकेश भट्ट ने बताया कि नवीन सदस्यों को 31 दिसंबर तक सदस्यता फार्म जमा करवाना होगा ।2 जनवरी तक फार्म की स्क्रूटिंग कर नये सदस्य नियुक्त किये जायेंगे। चुनाव के लिए नवीन मतदाता सूची जारी की जायेगी। 5 जनवरी को चुनाव में आवेदन करने वाले अपना नामांकन पत्र जमा कराया सकते है एवं 6 जनवरी को नाम वापस उठा जा सकते है।

 

चुनाव अधिकारी दिनेश पाराशर ने बताया कि 7 जनवरी को क्लब के चुनाव होंगे। जिसमें अध्यक्ष, महासचिव, संयोजक, दो पद उपाध्यक्ष, सह सचिव, कोषाध्यक्ष समेत 5 कार्यकारिणी सदस्यों को चुना जायेगा।बैठक में पूर्व अध्यक्ष सीताराम पंडित, एस.एन. गर्ग, अनिल सर, भवानीशंकर उपाध्याय, हरिप्रसाद शर्मा, नितिन पाराशर, राकेश शर्मा, अभिषेक शर्मा, लोकेश वैष्णव, अजय सिसोदिया, फूलचंद, दिलीप नागौरा, आशीष शर्मा, सीताराम गहलोत, सुखदेव भट्ट, दिलीप उदय, बाबूलाल डांगी मौजूद थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article