जमुई: दो समुदाय में हुए झगड़े को लेकर गांव में पुलिस बल तैनात…

Rakesh Gupta

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: जमुई जिला अंतर्गत चंद्रदीप थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में बीते शनिवार की रात दो समुदाय के बच्चों के बीच मामूली सी बात को लेकर रविवार की सुबह मारपीट व रोड़ेबाजी की घटना हो गई।

 

घटना की सूचना पर एसडीपीओ सतीश सुमन के साथ चंद्रदीप थाना अध्यक्ष अब्दुल हलीम दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन एवं जांच में जुट गए।वहां तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने रविवार की दोपहर ही गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया।शनिवार की रात दो समुदायों के दो बच्चे के बीच मामूली सी बात को लेकर वाद- विवाद हो गया था। इस कारण दोनों पक्षों में रविवार की सुबह मारपीट एवं रोड़ेबाजी हुई। जिसमें एक महिला एवं एक युवक को भी मामूली सी चोटिल हो जाने की बात बताई जाती है।घटना की सूचना पर एसडीपीओ सतीश सुमन व चंद्रदीप थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम पुलिस बल के साथ गांव पहुंच गए।

 

यहां उन्होंने घटना की जानकारी ली।पुलिस ने मामले में आधा दर्जन संदिग्ध बच्चे एवं कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। दोनों पक्षों की ओर से संबंधित मामले में आरोपियों के खिलाफ आवेदन दी गई है। शनिवार की दोपहर से ही पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है।चंद्रदीप थाना अध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि दो पक्षों के बीच मामूली सी बात को लेकर दो समुदायों के दो बच्चे के बीच मारपीट हो गई।फिलहाल मोहनपुर गांव का माहोल शांतिपूर्ण बताया जाता है।

 

सूत्र बताते हैं कि संबंधित मामले को लेकर स्थानीय मुखिया एवं सरपंच के द्वारा मेलजोल कराने एवं घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने की भी चर्चा जोरों पर है।चंद्रदीप थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने ने बताया कि दो समुदायों के बीच हुए मारपीट को लेकर दोनों पक्षों के द्वारा आवेदन दिया गया है। पुलिस कांड दर्ज कर मामले की छानबीन एवं जांच में जुट गई है। साथ ही चंद्रदीप थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने दोनों पक्षों के लोगों से सौहार्द कायम रखने और आगामी त्योहार शांतिपूर्वक मनाने की अपील की है।

 

 

Share This Article