बिहार न्यूज़ लाइव जमुई डेस्क मृगांक शेखर सिंह/जमुई जमुई जिला अंतर्गत खैरा थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव से दो दिन पूर्व लापता हुए 18 वर्षीय युवक का शव बहियार स्थित खेत मे बने गढ्ढे से बुधवार की सुबह बरामद किया है।.
पुलिस शब को गड्ढे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया है। मृतक युवक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र नवडीहा निवासी संजय आर्य का 18 वर्षीय पुत्र सत्यदेव आर्य के रूप में हुई है।शव बरामद के उपरांत परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है। एसडीपीओ सतीश सुमन के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को 18 वर्षीय युवक सत्यदेव आर्य पिता संजय कुमार साव के किसी के द्वारा फोन किए जाने पर अज्ञात जगह चले जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। पुलिस द्वारा प्राप्त शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस द्वारा सत्यदेव आज के सीडीआर विश्लेषण के आधार एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान तीन अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। सभी संदिग्धों से पूछताछ एवं सीडीआर के तकनीकी विश्लेषण से यह ज्ञात हुआ कि सत्यदेव आर्य की उसके दोस्तों द्वारा दिनांक 3- 6- 2024 को फोन पर बुलाकर नौडीहा ग्राम के बहियार इलाके में ही हत्या कर दी गई थी।
युवक की हत्या के बाद उसके मृत शरीर को एक गड्ढे में दफन कर छुपा दिया गया था।शव छुपाए जाने वाले स्थान पर अंचलाधिकारी की उपस्थिति में शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया है। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भी बुलाई जा रही है। जमुई पुलिस की संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ है।एसडीपीओ सतीश सुमन ने जमुई के नागरिको से अपील करते हुए कहा की विधि व्यवस्था और लोकव्यवस्था संधारण में पुलिस को सूचना सहयोग करें अफवाहों से बचें। किसी भी सूचना की आधिकारिक पुष्टि के लिए हमारे सोशल मीडिया वेबसाइट पर 24×7 संपर्क कर सकते हैं।