बिहार न्यूज़ लाइव जमुई डेस्क: मृगांक शेखर सिंह/जमुई /जमुई जिला के लक्ष्मीपुर थाना अंतर्गत बीते एक सप्ताह पूर्व भारत फाइनेंस के कर्मी के साथ दिग्घी पावना मुख्य सड़क पर तीन नकाबपोश अपराधकर्मियों के द्वारा मोटरसाइकिल पर सवार होकर लगभग दो लाख रुपये एक मोबाइल एवं एक टैबलेट की लूट की घटना की गई थी। संबंधित घटना का उद्वेदन करते हुए जमुई के एसडीपीओ सतीश सुमन ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में लक्ष्मीपुर थाना में प्राथमिकी संख्या 544/2023 दिनांक 06.12.2023 धारा 392 भारतीय दंड संहिता दर्ज करते हुए जमुई पुलिस द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया। जमुई के पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन द्वारा इस लूट कांड के समयबद्ध उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान करते हुए घटनास्थल के मोबाइल डाटा डम्प, तकनीकी सर्विलांस एवं मानवीय आसूचना के आधार पर इस घटना में संलिप्त अपराधी नीतीश कुमार उम्र 20 वर्ष,पिता राजू मांझी, ग्राम निगोरिया, थाना लक्ष्मीपुर, जिला जमुई को लुटे हुए मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में लूटा हुआ टैबलेट भी बरामद कर लिया गया। इस कांड में संलिप्त अन्य 02 अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार तलाशी एवं छापामारी कर रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नीतीश कुमार पिता राजू मांझी, ग्राम निगोरिया, थाना लक्ष्मीपुर, जिला जमुई के रूप में हुई है। जमुई के पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन के नेतृत्व में टीम में लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार, एसआई, विद्यानंद कुमार, एसआई दिनकर,
विवेक कुमार यादव, प्रशिक्षु एसआई,
प्रभात राय,
जिला आसूचना ईकाई (डीआईयू) के पुलिसकर्मी एवं लक्ष्मीपुर थाना के सशस्त्र बल शामिल रहे।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने कहा कि पुलिस त्वरित अनुसंधान द्वारा पीड़ितों के न्याय प्राप्ति में सहायता हेतु कर्तव्यबद्ध है।