राज्य स्तरीय पुलिस हित धारक सुझाव में पत्रकार अनिल सर व पुलिस मित्र टीम के कप्तान भट्ट शामिल हुए
*बैठक में सभी ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं से करवाए अवगत दिए आवश्यक सुझाव
*कार्यक्रम में शामिल हुए डीजी सहित पुलिस के आला अधिकारी
बिहार न्यूज़ लाईव पुष्कर/अजमेर डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा ) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा चलाए जा रहे विजन 2030 के अंतर्गत जयपुर में शुक्रवार को राज्य स्तरीय हित धारक सुझाव आमंत्रण परामर्श कार्यक्रम का आयोजन पुलिस एकेडमी जयपुर में आयोजित किया गया जिसमें राज्यभर से सैकड़ो की तादाद में महिला सुरक्षा सखी पुलिस मित्र सीएलजी मेंबर सेवानिवृत उच्च अधिकारी व्यापारी गण शामिल हुए । तीर्थराज पुष्कर से पत्रकार अनिल सर व पुलिस मित्र टीम के कप्तान अमित भट्ट शामिल हुए ।यह जानकारी देते हुए कहा पत्रकार अनिल सर ने कहा कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीजी उमेश मिश्रा , शासन सचिव गृह आनंद प्रकाश , महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरदा ,बीजू जॉर्ज जोसेफ ,जंगा श्री निवास राव , प्रफुल प्रभाकर सहित काफी संख्या में पुलिस के आला अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर राज्य भर से आए महिला सुरक्षा सखी पुलिस मित्रों सीएलजी मेंबरों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए पुलिस को आगामी समय में किस प्रकार जनता के साथ व्यवहार किया जाए और किस प्रकार कार्य किए गए ।उसके लिए आवश्यक सुझाव दिए गए ।
इस अवसर पर अजमेर से भी महिला सुरक्षा सखी पुलिस मित्र सीएलजी मेंबर इस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में शामिल होने से पूर्व अजमेर पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने सभी को आवश्यक मार्गदर्शन दिए ।थाना अधिकारी धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में सीएलजी मेंबर कमल गंगवाल, रणजीत सिंह लोढ़ा ,महिला सुरक्षा सखी पुष्कर से शिमला पाराशर, श्वेता शर्मा ,वर्षा कंवर , इंदु कंवर पुलिस मित्र टीम इंचार्ज अमित भट्ट सांवरा शर्मा सहित 11 सदस्य दल रवाना हुए । कार्यक्रम में पुलिस मित्र टीम इंचार्ज अमित भट्ट ने कहा कि पुष्कर में काफी संख्या में विदेशी पर्यटक आते है तथा आए दिन इनके साथ लूटपाट की घटना होती हैं । इनकी सुरक्षा के लिए माकूल पुलिस की व्यवस्था की जाए ।पुलिस मित्र टीम वह महिला सुरक्षा सखी को कार्ड देने और वर्दी देने की मांग की ।
उन्होंने कहा की वर्तमान में 60 पुलिस मित्र गत पांच वर्षों से अपनी निस्वार्थ भावना से सेवाएं दे रहे हैं इसलिए इनको कार्ड और ड्रेस दी जाए ताकि यह अपना कार्य सुचारू रूप से कर सके व जनता के बीच जाने में भी आसानी रहे ।इसके अलावा पत्रकार अनिल सर ने पुष्कर में प्रोटोकॉल के लिए अलग से एस्कॉर्ट उपलब्ध कराने की मांग की ।उन्होंने कहा कि पुष्कर में आए दिन वीआईपी आते रहते हैं जिसके चलते पुलिस अधिकांश वीआईपी लोगों के प्रोटोकॉल में लगी रहती है ।जिसके चलते जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।यदि प्रोटोकॉल में अलग से एस्कॉर्ट पुष्कर में उपलब्ध करा दी जानी चाहिए ।
तथा महिला सुरक्षा सखी और पुलिस मित्र टीम की समय समय पर बैठक ली जाए साथ ही इनको कार्ड भी उपलब्ध करादिया जाए। कमल गंगवाल ने भी अजमेर में जनसंख्या और क्षेत्रफल को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था और अलग से थाना खोलने की मांग की ।इस अवसर पर डीजी उमेश मिश्रा ने कहा की पुलिस का कार्य काफी सराहनीय है और पुलिस अपना अच्छा कार्य कर रही है आगामी दिनों में भी पुलिस अच्छा कार्य करें ।
इसके लिए महिला सुरक्षा सखी पुलिस मित्र सीएलजी मेंबर व्यापारिक गण सभी का सहयोग जरूरी है । बैठक में सभी अधिकारियों व सदस्यों ने अपने विचार रखे ।
अंत में इस कार्यक्रम की सभी ने काफी सराहना की ।डीजी उमेश मिश्रा ने सभी का आभार प्रकट किया।
Comments are closed.