बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: मशरक. पटना में 8 अक्टूबर को आयोजित क्षत्रिय सम्मान रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भतीजा युवराज सुधीर सिंह गांव गांव घूमकर लोगो को पटना चलने का आह्वान कर रहे है।
शुक्रवार को मशरक बड़हिया टोला अवस्थित अपने पैतृक आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में युवराज सुधीर सिंह ने कहा कि आज सबसे अधिक उपेक्षित क्षत्रिय समाज है । जो हमेशा से देश के आन बान के लिए अपनी आहुति देते आया समाज के सभी वर्ग के लोगो की रक्षा करने के साथ उन्हें सम्मान दिया आज वो क्षत्रिय समाज इतिहास के पन्नो में सिमट गया है।
अपने अधिकारों के लिए जागने का समय आ गया है , इसी को लेकर 8 अक्तूबर को पटना के ज्ञान भवन में आयोजित क्षत्रिय सम्मान रैली में सभी को पहुंचने का आह्वान किया। जिसमे क्षत्रिय संगठन के राष्ट्रीय एवम राज्य स्तरीय अधिकारी को सुनने का मौका मिलेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि क्षत्रिय समाज की एकजुटता ही मेरा एकमात्र लक्ष्य है । क्षत्रिय इतिहास में वर्णित है जब भी क्षत्रिय एकजुट होते है समाज बंटता नही । सभी समाज एवम वर्ग के लोगो को सम्मान देकर राष्ट्र की रक्षा करना ही क्षत्रिय धर्म होता है। उसी धर्म का पालन करने का प्रण ले लिया है। पत्रकारों के सवाल पर सुधीर ने कहा की ठाकुर का कुंआ पर राजनीति करने वाले लोग भी हम सभी के पूजनीय है। जाति अमीरी गरीबी की होनी चाहिए ।
जात के नाम पर राजनीतिक रोटी नहीं सेंकी जानी चाहिए। बिहार की जातीय गणना का रिपोर्ट भी संदेह के घेरे में है, रिपोर्ट में किसी न किसी स्तर पर हेरा फेरी की गई है । इस मौके पर प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू , पानापुर प्रमुख शैलेंद्र सिंह उर्फ लोटा सिंह पूर्व प्राचार्य रामबाबू सिंह, युवराज रूपेश सिंह राजू , राकेश कुमार सिंह सहित अन्य थे।