भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। सोमवार को भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा की लखीसराय में प्रशासनिक अराजकता के कारण वहां पूरी तरह से गुंडाराज स्थापित हो गया है। छठ महापर्व को लेकर इतने सुरक्षा के बीच एक ही परिवार के 06 लोगो को दिन दहाड़े गोली मारकर अपराधी फरार हो जाता है और प्रशासन मूकदर्शक बनी रहती है। सत्ता संरक्षित अपराधी को बचाने का खेल चल रहा है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, जबकि वह अपने ही राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को संभाल नहीं पा रहे हैं।जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने कहा की बिहार में आतंक का राज है। लोग डर में जी रहे हैं। इसे आप ‘जंगल राज’ और ‘गुंडा राज’ नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे?’ लखीसराय में हुई गोलीबारी की घटना का हवाला देते हुए कहा कि दिन के उजाले में गोलियां चल रही हैं!
Comments are closed.