लगातार राजद और विपक्षी दलों के नेताओं को गोलियों का शिकार बनाया जा रहा है, मेदांता हॉस्पिटल में घायल पंकज यादव से आज राजद नेताओं ने मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना
पटना :राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि आज राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चैधरी, राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव, श्री बिनु यादव, प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू, कोषाध्यक्ष मो कामरान, प्रदेश महासचिव सह मुंगेर प्रमंडल प्रभारी श्री बल्ली यादव, प्रदेश महासचिव फैयाज आलम कमाल, दिवाकर सिंह ने मुंगेर में जानलेवा हमले में घायल प्रदेश महासचिव श्री पंकज यादव से पटना के मेदांता हॉस्पिटल पहुंचकर मुलाकात की। और उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना और डॉक्टर से उनके संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने आज बिहटा में राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पंचायत प्रतिनिधि श्री अजय कुमार को गोली मारे जाने की घटना की निंदा करते हुए कहा कि आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही है सरकार और सरकार पूरी तरह से सोई हुई है।
सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं के सुरक्षा का कोई उपाय नहीं किया जा रहा है और अपराध करके अपराधी निकल जा रहे हैं लगातार विपक्षी दलों के और खास तौर से राष्ट्रीय जनता दल के नेता कार्यकर्ताओं को गोली का शिकार बनाया जा रहा है।
Comments are closed.