रंजीत कुमार /मधेपुरा
आज दिनांक-03.01.25 को जिलाधिकारी, मधेपुरा श्री तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में खेल कार्यों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, मधेपुरा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मधेपुरा, मधेपुरा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान, सहायक अभियंता, भवन प्रमंडल, मधेपुरा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा उपस्थित थे एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी वर्चुअल मोड से जुड़े थे।
बैठक में सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत में खेल क्लब के गठन हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी पंचायत राज पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पंचायत प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए व्यक्तिगत रुचि लेकर अधिक से अधिक आवेदन कराना सुनिश्चित करेंगे।
उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा द्वारा बताया गया कि जिलांतर्गत कुल 160 ग्राम पंचायतों में से 157 ग्राम पंचायत में खेल मैदान चिन्हित कर विभाग को प्रतिवेदन भेज दिया गया है। शेष तीन पंचायत में खेल मैदान चिन्हित करने का निर्देश दिया गया।
साथ ही खेलो इंडिया अवसंरचना के निर्माण हेतु उदाकिशुनगंज अनुमंडल से भी प्रस्ताव प्राप्त करते हुए विभाग को प्रेषित करने का निर्देश दिया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत प्रखंडों में निर्मित होने वाले स्टेडियमों की समीक्षा की गई एवं बचे हुए प्रखंडों से प्रस्ताव विभाग को प्रेषित करने का निर्देश दिया गया।