मधेपुरा : बीएनएमयू में छात्र संघ चुनाव का सभी अटकाले हुई साफ, 6 साल बाद अब मार्च 2025 में होगा छात्र संघ का चुनाव, विश्वविद्यालय के कुलसाचिव ने दी बड़ी जानकारी।
रंजीत कुमार/मधेपुरा
मधेपुरा मे छात्र और छात्र नेताओं के लिए एक अच्छी खबर है। बीएनएमयू में छात्र संघ चुनाव का रास्ता हुआ साफ,लम्बे अरसे के 6 साल बाद अब मार्च 2025 में होगा छात्र संघ का चुनाव, तैयारी मे जूटे विश्विद्दालय प्रसासन। दरअसल भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा द्वारा छात्रसंघ चुनाव- 2024 के निर्वाचन संबंधी कार्यक्रम की अधिसूचना जारी कर दी गई है। बता दें कि विश्वविद्यालय के स्थापना के 32 वर्ष बीत जाने के बाद यह दूसरा छात्र संघ चुनाव होगा।
इससे पहले 2018 में विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव करवाया गया था। विश्वविद्यालय अंतर्गत अंगिभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के साथ स्नातकोत्तर विभागों के विभिन्न संकायों की इकाइयों में होने वाले छात्र संघ चुनाव 2024 की जानकारी देते हुए कुलसचिव प्रो. विपिन कुमार राय ने बताया कि यह चुनाव वर्षों से लंबित था। छात्रों की मांग को देखते हुए विश्वविद्यालय के हित में छात्र कल्याण पदाधिकारी सह मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा छात्र संघ चुनाव की तिथि जारी कर दी गयी है।
उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर 2024 को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन होगा और 10 जनवरी 2025 को मतदाता सूची से संबंधित आपत्ति दर्ज होगी साथ हीं 31 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा। जिसके बाद 17 फरवरी 2025 से 25 फरवरी 2025 तक नामांकन प्रपत्र भरा जायेगा। वहीं 26 फरवरी 2025 को नामांकन की समीक्षा की जायेगी एवं 27 फरवरी 2025 को प्रत्याशी की सूची का प्रकाशन किया जायेगा। तथा 03 मार्च 2025 को प्रत्याशी से संबंधित आपत्ति / शिकायत प्रक्रिया की निवारण होगी और 04 मार्च 2025 को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गयी है। प्रत्याशियों के अंतिम सूची का प्रकाशन 5 मार्च को किया जायेगा।
वहीं 12 मार्च को मतदान और मतगणना की समीक्षा पूर्ण की जायेगी। कुलसाचिव श्री रॉय ने बताया कि महाविद्यालय की प्रारूप मतदाता सूचियाँ महाविद्यालयों के सूचना पट्ट पर प्रकाशित होगी एवं संकायों की प्रारूप मतदाता सूचियाँ सम्बद्ध संकायाध्यक्ष के द्वारा विश्वविद्यालय सूचना पट्ट पर प्रकाशित की जाएगी। नामांकन प्रपत्र महाविद्यालयों / संकायों के निर्वचन पदाधिकारी के कार्यालय से हस्तगत किया जा सकता है। प्रत्याशी मतदाता सूची सम्बद्ध महाविद्यालय चुनाव कार्यालय / संकायाध्यक्ष चुनाव कार्यालय से निर्धारित मूल्य पर प्राप्त कर सकते हैं। विश्वविद्यालय निर्वाचन कार्यालय / महाविद्यालय निर्वाचन कार्यालय प्रत्येक कार्य दिवस पर 10 बजे पूर्वाहन से 04 बजे अपराहन् तक कार्यरत रहेगा। विश्वविद्यालय परीक्षा एवं राज्यस्तरीय कार्यक्रमों को देखते हुए निर्वाचन कार्यक्रम/मतदान तिथि में परिवर्तन भी किया जा सकता है।
Comments are closed.