रंजीत कुमार/ मधेपुरा
जिला परिवहन टीम, मधेपुरा के द्वारा कॉलेज चौक, मधेपुरा पर यातायात नियमों का अनुपालन करने वाले वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा प्रहरी का बैज देकर प्रोत्साहित किया गया एवं सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी क्लिक किया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी, मधेपुरा द्वारा बताया गया कि सड़क सुरक्षा माह का आयोजन आप सभी को सड़क के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का पालन करना अति आवश्यक है। सड़क पर होने वाली ज्यादातर दुर्घटनाएं मानवीय भूल (चालक की लापरवाही) के चलते होती है, जिसके लिए सावधानियाँ बरतने से हम इन दुर्घटनाओं को नियंत्रित कर सकते है एवं सड़क यात्रा को सुरक्षित एवं सुखद बना सकते है। उन्होंने कहा कि अपने वाहन को गति सीमा में चलाएं, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन नहीं चलाएं, बिना सीटबेल्ट लगाए चार पहिया वाहन नहीं चलाएं, वाहन चलाते समय सड़क संकेतों का पालन करें, सड़क पर पैदल चलने वाले बायें से चलें,अनावश्यक बाईक का हॉर्न न बजायें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करें तथा सड़क दुर्घटना में घायल पीड़ितों की मदद करें।
उन्होंने सड़क सुरक्षा हमारी प्रतिबद्धता-सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश दिया। उन्होंने जिलावासियों से अपील किया कि आईये, हमसब मिलकर यातायात नियमों का पालन करते हुए बहुमूल्य जीवन को बचायें।
बताया गया कि दिनांक 21 जनवरी, 2025 को वाहन चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन मधेपुरा पुराना बस स्टैण्ड पर किया जाएगा।