मधेपुरा:जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आहूत की गई।

Rakesh Gupta

 

रंजीत कुमार /मधेपुरा

जिला पदाधिकारी, मधेपुरा तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार, मधेपुरा में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आहूत की गई।बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधेपुरा सैयद अंसारी, डीपीओ(एस.एस.आर) श्री अभिषेक कुमार, डीपीओ(स्थापना) श्री मिथिलेश कुमार एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ शिक्षा विभाग के कर्मी उपस्थित थे।

 

उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए :-

1. जिला अंतर्गत विद्यालय की अतिक्रमित भूमि का वाद दायर करने हेतु अंचलाधिकारी से सम्पर्क करने हेतु एवं डी0सी0एल0आर0 से समन्वय स्थापित कर अतिक्रमण से मुक्त कराने हेतु निदेशित किया गया।

2. जिले के सभी विद्यालयों में कराये जा रहे हाउस-किपिंग के कार्य को लागातार माॅनिटरिंग हेतु एक मोबाईल एप/अन्य संसाधन के माध्यम से कराने हेतु निदेशित किया गया, ताकि विद्यालयों का सतत साफ-सफाई कराई जा सके।

3. विद्यालयों में उपलब्ध कराये जा रहे बेंच-डेस्क के कार्य को एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेशित किया गया।

4. असैनकि कार्य की समीक्षा कर सभी संबंधितों को विभागीय निदेशानुसार लक्ष्य की प्राप्ति ससमय करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पूर्व की प्रगति एवं अद्यतन स्थिति के साथ आगामी बैठक में प्रतिवेदन के साथ भाग लेने हेतु निर्देशित किया गया।

5. मध्याह्न भोजन बनाने हेतु निर्मित रसोई घर को साफ-सफाई कराने हेतु सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निदेशित किया गया। साथ ही एल0पी0जी0 गैस के माध्यम से ही भोजन बनाने हेतु सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।

6. Gap Analysis of Student Enrollment in School Report को आगामी बैठक में ‘‘प्रथम’’ संस्था द्वारा तैयार प्रतिवेदन के साथ बैठक में भाग लेने हेतु निर्देशित किया गया।

Share This Article