मधेपुरा: मुरलीगंज में लापता 60 वर्षीय राजू पासवान की तलाब में मिली शव, जताया जा रहा है हत्या की आशंका. मामले तफ्तीश में जुटी पुलिस….

Rakesh Gupta

 

 

 

 बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क मधेपुरा जिले की मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव के समीप एक तलाब में संदिग्ध अवस्था में मिली एक व्यक्ति की शव, इलाके में मची सनसनी.वहीं शव को देखने पहुंचे सैकड़ो लोगों की भीड़, सूचना के बाद मौके वारदात पर पहुंची मुरलीगंज पुलिस ने तत्काल शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है.

 

हालांकि शव की पहचान मीरगंज निवासी 60 वर्षीय राजू पासवान के रूप में की गई है बताया जा रहा है कि राजू पासवान जीवन सिंह नामक व्यक्ति के तलाब पर पहरेदारी का काम पिछले दो वर्षों से कर रहा था लेकिन बीते मंगलवार से ही राजू पासवान लापता था जिसकी तलाश परिजनों के द्वारा लगातार की जा रही थी आज उनकी शव बरामद हुई है घटना को लेकर स्थानीय लोग दबी जुबान से हत्या का आशंका जता रहे हैं बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है पोस्टमार्टम और पुलिसिंग जांच के बाद हीं कोई खुलासा हो सकता है राजू पासवान की मौत तलाब में डूबने से हुई है या हत्या कर शव को छुपाने के नियत से तलाब में फेंका गया है .

 

वहीं मृतक के भाई पृथ्वी चंद पासवान और अन्य लोग खुलकर कुछ बोलने से परहेज भी कर रहे हैं .मृतक के मुंह पर चोट की निशान भी है.वहीं इस मामले को लेकर एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि इस मामले में पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही जांच के बाद हीं कोई उचित कार्रवाई की जाएगी.

 

 

Share This Article