मधेपुरा:दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा और महिला वर्ग में एमएलटी कॉलेज, सहरसा विजेता
रंजीत कुमार/मधेपुरा
जिला मुख्यालय के कौशल्या ग्राम स्थित मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा के खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय महिला पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को देर शाम रोमांचक मुकाबलों के साथ हुआ।
महिला वर्ग के फाइनल में जहां एमएलटी कॉलेज, सहरसा की टीम ने पार्वती साइंस कॉलेज की टीम को रोमांचक मुकाबले में हरा विजेता कप पर कब्जा जमाया वहीं कबड्डी प्रतियोगिता की मेजबानी कर रही मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा के पुरुष वर्ग की टीम ने फाइनल मुकाबले में एच पी एस कॉलेज, निर्मली को सांस रोक देने वाले रोमांचक मुकाबले में पराजित किया।
*विजेता और उपविजेता को अतिथियों ने चमचमाती ट्राफी और मेडल से किया सम्मानित*
देर शाम चले फाइनल मुकाबले के बाद बीएनएमयू के कुलचिव प्रो विपिन कुमार राय,परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर मिश्रा,क्रीड़ा परिषद के निदेशक डॉ अबुल फजल,संयुक्त सचिव डॉ. जैनेन्द्र कुमार, मधेपुरा कॉलेज के संस्थापक एवम् श्री कृष्ण विश्वविद्यालय के कुलपति डा अशोक कुमार, मधेपुरा कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ पूनम यादव, सिंडिकेट सदस्य कैप्टन गौतम कुमार आदि ने पुरुष और महिला वर्ग के विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी और मेडल से सम्मानित किया। ट्राफी और मेडल पाने के बाद टीम ने खूब जश्न मनाया।
दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय पुरुष एवम् महिला कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित करने के उपरांत अपने संबोधन में बीएनएमयू कुलसचिव प्रो बिपिन कुमार राय ने कहा कि खेल शिक्षा का एक अभिन्न हिस्सा है जो हमें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है। उन्होंने विजेता टीम कोइंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर मिश्रा ने कहा कि अब खेल सिर्फ खेल ही नहीं रहा बल्कि कैरियर का रूप भी बन गया है इसलिए इसे और मन लगाकर खेले और इसमें अपनी अलग पहचान बनाए।
समापन सत्र को संबोधित करते हुए क्रीड़ा परिषद के निदेशक डॉ अबुल फजल ने कहा कि दो दिनों तक पुरुष और महिला वर्ग के कबड्डी प्रतियोगिता में मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा ने शानदार मेजबानी की।आयोजन में हर स्तर पर शानदार व्यवस्था रही जिसके कारण बेहतर आयोजन संपन्न हुआ।
मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा के संस्थापक एवम् श्री कृष्ण विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ अशोक कुमार और प्रधानाचार्य डॉ पूनम यादव ने अतिथियों को अंगवस्त्र, पाग, पौधे के साथ सम्मानित किया। अपने स्वागत भाषण में डॉ. अशोक कुमार ने दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर देने के लिए विश्वविद्यालय का आभार जताया और कहा कि मधेपुरा कॉलेज अपने स्थापना काल से ही हर स्तर पर बेहतर शैक्षणिक माहौल का प्रयास किया है। दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय पुरुष एवम् महिला कबड्डी प्रतियोगिता की अध्यक्षता कर रही मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा की प्रधानचार्या डॉ. पूनम यादव लगातार विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने में सक्रिय भागीदारी देती नजर आईं।
*तकनीकी पदाधिकारियों सहित सभी पीटीआई और टीम मैनेजर हुए सम्मानित*
दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय पुरुष एवम् महिला कबड्डी प्रतियोगिता को सफल बनाने में लगातार सक्रिय रहे विश्वविद्यालय चयन समिति के सदस्य डॉ शेफालिका शेखर, डॉ विवेक कुमार, भानु कुमार सहित तकनीकी पदाधिकारियों, निर्णायकों, विभिन्न महाविद्यालयों के पीटीआई, टीम मैनेजर को समापन सत्र में मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के संस्थापक डॉ अशोक कुमार और प्रधानाचार्य डॉ पूनम यादव सहित अन्य अतिथियों ने महाविद्यालय की ओर से उपहार देकर सम्मानित किया ।
तकनीकी पदाधिकारी के तौर पर प्रो कबड्डी रेफ़री अरूण कुमार, कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रवीण कुमार, रितेश रंजन, गुलशन कुमार, राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी रोशन कुमार, गौरी शंकर कुमार, निशु कुमार सिन्हा, नीरज कुमार, रमानुज यादव, प्रेमलता कुमारी, मिथिलेश कुमार, अमित कुमार ने प्रतियोगिता के सफल संचालन में महती योगदान दिया।
समापन सत्र में साक्षी और सुनैना ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति द्वारा दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय पुरुष एवम् महिला कबड्डी प्रतियोगिता को रंगारंग समापन किया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स साक्षी और प्राची को बेहतर प्रदर्शन के लिए अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन उप प्रधानाचार्य डॉ भगवान मिश्रा ने किया। इस मौके पर खेल प्रभारी प्रो रत्नाकर, प्रो सच्चिदानंद शशि, प्रो मनोज भटनाकर, प्रो अभय कुमार, प्रो दिनेश कुमार, प्रो उमेश कुमार सहित महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन प्रो हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने किया।
Comments are closed.