Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

 

हमने पुरानी ख़बरों को archive पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archive.biharnewslive.com पर जाएँ।

मधेपुरा: पहुंचे नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने गठबंधन पर कसा तंज,सीएम-डिप्टी सीएम पर भी जमकर बोला हमला.

598

 

मधेपुरा: पहुंचे नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने गठबंधन पर कसा तंज,सीएम-डिप्टी सीएम पर भी जमकर बोला हमला.

: नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा, बिहार में महागठबंधन की सरकार है हर मोर्चे पर विफल,पूरे प्रदेश में हत्या का दौर है जारी:

:भय और दहशत में जी रहे हैं लोग, शराब माफिया और अधिकारी के गठजोड़ से पनप रहा हैं अपराधियों का नया वर्ग:

 

बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क: मधेपुरा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, I.N.D.I. गठबंधन पर कसा तंज, वहीं सीएम-डिप्टी सीएम पर भी जमकर बोला हमला.दरअसल बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा आज मधेपुरा पहुंचे, जहां इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक यादव, प्रदेश सचिव स्वदेश कुमार, भाजपा नेता अमोल राय, विजय कुमार विमल सहित स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.वहीं मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जमकर जुवानी हमला बोला .साथ हीं इस दौरान उन्होंने I.N.D.I. गठबंधन पर भी तंज कसते हुए कहा कि बिहार में राजनीति अस्थिरता के कारण पूरे प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों में अराजकता काफी बढ़ गई है

 

भ्रष्ट अधिकारियों का मनोबल चरम पर है सासन प्रशासन का कोई नाम नहीं रह गया है और पूरे प्रदेश में हत्या का दौर जारी है महागठबंधन सरकार बनने के बाद चाहे मधेपुरा के सकरपुरा गांव में ट्रिपल मर्डर का मामला हो या आए दिन रोज दर्जनों हत्या का मामला है सरकार पूरी तरह विफल है लोग दहशत में चारो तरफ निर्दोष लोग गोली के शिकार हो रहे हैं .गोली के शिकार लोगों न्याय नहीं मिलना अपराधिक मामले को भटका देना इतना हीं नहीं शराब बंदी के नाम पर सरकार अपनी पीठ थपथा रहे है नतीजा अपराधियों का एक नया वर्ग पैदा हो रहा है शराब माफिया अधिकारी के गठजोड़ से घटना को भी अंजम देने कहीं कोताही नहीं बरत रहें है . उन्होंने मीडिया के एक सवाल पर कहा कि भाजपा किसी को गले नहीं लगाता है ये स्पाथ रूप से समझ ले भाजपा शांति सुसासन को गले लगाता है.और शांति सुसासन की प्रगति के लिए भाजपा हमेशा पद का त्याग भी किया है

 

जो इतिहास गवाह है और जिन लोगों ने सुशासन का संकल्प लेकर दूसहसासन के साथ मिलकर कुससासन के गोद में बैठ गया उसे बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगा.बता दें कि सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा पहुंचे सदर थाना क्षेत्र के सकरपुरा गांव ट्रिपल मर्डर मामले को लेकर परिजनों से की मुलाकात और हर संभव दिया मदद का भरोसा.

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More