सारण: महाराजगंज लोकसभा: मशरक में प्रभुनाथ समर्थको के जन आशीर्वाद सभा में उमड़ा जनसैलाब ।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

महाराजगंज लोकसभा: मशरक में प्रभुनाथ समर्थको के जन आशीर्वाद सभा में उमड़ा जनसैलाब ।

6 मई को रणधीर करेंगे महाराजगंज से नामांकन

- Sponsored Ads-

फ़ोटो: जन आशीर्वाद सभा करते रणधीर सिंह

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: मशरक।  महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने को लेकर मशरक के शिव भवानी कोल्ड स्टोरेज के परिसर में प्रभुनाथ समर्थको द्वारा आयोजित जन आशीर्वाद सभा में रविवार को जनसैलाब उमड़ा । महाराजगंज के सभी विधानसभा एवम प्रखंड से पहुंचे लोगो ने रणधीर सिंह का टिकट काटे जाने से राजद नेतृत्व के प्रति आक्रोशित दिखे।

इस साजिश का जवाब चुनाव लड़ने का निर्णय लेकर देने का सुझाव सभी वक्ताओं ने दिया। महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने महाराजगंज के हर घर से बेटे एवम भाई का रिश्ता बताते हुए जन आशीर्वाद सभा में उपस्थित बुजुर्गो एवम युवाओं को भरोसा दिलाया कि आपका आशीर्वाद हमे चुनाव लड़ने को प्रेरित कर दिया । महाराजगंज के मान सम्मान एवम विकास के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया।

जन आशीर्वाद सभा स्थल पर उमड़ी भीड़ ने प्रभुनाथ – रणधीर जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। 6 मई को रणधीर सिंह महाराजगंज से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेंगे । मंच से रणधीर के चुनाव अभियान को लेकर 11 सदस्यीय कमिटी के गठन को घोषणा की गई जिसमे सभी विधानसभा के प्रबुद्ध जन शामिल है। मंच से निर्दलीय प्रत्याशी रणधीर सिंह के साथ उनके चाचा विधायक केदारनाथ सिंह , भाई युवराज सुधीर सिंह ने भी सभी के साथ से महाराजगंज से ऐतिहासिक जीत का सहयोग मांगा। उपस्थित भीड़ ने दोनो हाथ उठाकर अपनी सहमति दी।

विधायक केदारनाथ सिंह के देखरेख में आयोजित सभा की अध्यक्षता पूर्व मुखिया विक्रमा सिंह जबकि संचालन आचार्य सुमन बाबा ने किया। सभा को सूफी संत डा जौहर सफियाबादी , वीरेंद्र बाबा , पशुपति सिंह , राणा दीपू सिंह , नासिर हसन खा , सुरेंद्र पांडेय , हरेंद्र पासवान, अनिल सिंह , अरविंद गुप्ता , समरेंद्र बहादुर सिंह, हरिशंकर सिंह , सुरेश सिंह , जितेंद्र राय , अखिलेश सिंह , मो रफीक, पुष्पा सिंह , आलोक सिंह , विजयेंद्र तिवारी सहित दर्जनों लोगो ने संबोधित किया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article