मधेपुरा : सांसद पप्पू यादव ने अपने पिता के स्मृति में गरीबों के लिए किया विवाह भवन और एम्बुलेंस सेवा समर्पित ।
:सैकड़ों गरीब परिवारों को गाय, बकड़ी और सिलाई मसीन दान कर किया आत्म निर्भर।
रंजीत कुमार मधेपुरा/
सांसद पप्पू यादव ने गरीबों के लिए किया विवाह भवन और एम्बुलेंस सेवा समर्पित, सैकड़ों गरीब परिवारों के बिच गाय, बकड़ी और सिलाई मसीन दान कर आत्म निर्भर बनाने का लिया संकल्प। दरअसल मधेपुरा के खुर्दा गांव में सांसद पप्पू यादव ने अपने पिता स्वर्गीय चंद्र नारायण प्रसाद की स्मृति में गरीब परिवारों की सहायता के उद्देश्य से चंद्र नारायण प्रसाद स्मृति सेवा सदन नामक एक विवाह भवन का उद्घाटन किया है।
यह भवन उन परिवारों के लिए समर्पित किया गया है जो अपने बच्चों की शादी या अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के लिए स्थान की कमी का सामना करते थे। इस अवसर पर पप्पू यादव ने कहा, यह सेवा सदन हमारे समाज के गरीब तबके की सहायता के लिए समर्पित है। कई परिवार अपनी आर्थिक स्थिति के कारण शादी और अन्य कार्यक्रमों के आयोजन में मुश्किलों का सामना करते थे, अब इस भवन के जरिए उन्हें सहायता मिलेगी। सिर्फ विवाह भवन ही नहीं,सांसद ने गरीबों की स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने के लिए दो एम्बुलेंस भी समर्पित की हैं।
इस कदम से ज़रूरतमंद लोगों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएँ मिल सकेंगी। इसके अलावा, समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की सहायता के लिए पप्पू यादव ने 20 गाय, 300 बकरियां, और 200 सिलाई मशीनें भी गरीब परिवारों को दान की। इस कदम का उद्देश्य गरीबों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है। उन्होंने कहा, “मेरे पिताजी के आदर्शों से प्रेरित होकर, हम समाज के वंचित वर्गों की मदद के लिए निरंतर काम करते रहेंगे।” पप्पू यादव का यह कदम समाज सेवा और गरीबों की सहायता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।
उनके द्वारा दिए गए इन संसाधनों से कई परिवारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और वे आर्थिक रूप से सशक्त हो सकेंगे। समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, समाजसेवी और राजनीतिक नेता उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और इसे समाज के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
Comments are closed.