मधेपुरा पुलिस कप्तान संदीप सिंह ने गम्हरिया थाना का किया निरीक्षण ,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

Rakesh Gupta

रंजीत कुमार/मधेपुरा

मधेपुरा पुलिस कप्तान संदीप सिंह शुक्रवार को गम्हरिया थाना का किया निरीक्षण ,दिए आवश्यक दिशा निर्देश। पुलिस अधीक्षक के गम्हरिया थाना पहुँचते ही गम्हरिया के पुलिस पदाधिकारी के द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने थाना परिसर में विभिन्न बैरेक का निरीक्षण किया और थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नियमित रूप से थाना का निरीक्षण करना होता है उसी क्रम में आज हम गम्हरिया थाना में निरीक्षण करने आए हैं। निरीक्षण किया जा रहा है ।

 

निरीक्षण में पुलिस पदाधिकारी का अनुशासन से लेकर इनके द्वारा किये गए केसों का रिभ्यु किया जाता है।थाने में अभिलेखों का रख रखाव है अन्य महत्वपूर्ण कैशे है उनका रिभ्यु किया जाता है उसी में से शुरवाती हमलोग स्टार्ट किये थे कुछ त्रुटियां पाई गई है उन में सुधार लाने की जरूरत है।

 

थाना में गाड़ियों का रखरखाव अच्छी नहीं है ।उनमें सुधार लाने की जरूरत है।कुछ महत्वपूर्ण कैशे है उनका रिभ्यु किया जाएगा।शराव के विरुद्ध थानाध्यक्ष के द्वारा किया कार्रवाई की गई है।जो वारंटी है उसको लेकर किया कार्रवाई की गई ।है।एक शिकायत बराबर मिलती है कि थाना में कोई पदाधिकारी कम्प्लेन नहीं ले रहा है उन सारी शिकायतों का थानाध्यक्ष के पास क्या रिस्पांस रहता है उसके बारे में थानाध्यक्ष को हिदायत दी जाएगी।आगे दीवाली और छठ पूजा है इसको लेकर थानाध्यक्ष के द्वारा किया तैयारी की गई उनका भी रिभ्यु किया जाएगा।

Share This Article