रंजीत कुमार/मधेपुरा
मधेपुरा: रविवार को दार्जलिंग पब्लिक स्कूल , मधेपुरा के प्रांगण में जन सुराज की राज्य स्तरीय प्रदेश कार्यवाहक समिति सदस्यों के नामों की घोषणा की गई। इस घोषणा कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष दीप नारायण यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया। समारोह में मुख्य अथिति के रूप में सहरसा जिला के जन सुराज जिला संगठन महासचिव ‘ नवल किशोर सिंह और जिला अभियान सामिति के संयोजक कुमार अमृत राय भी शामिल हुए। साथ ही मधेपुरा के जन सुराज संगठन से जिला और प्रखंड के कई पदाधिकारी व जिला मुख्य प्रवक्ता रंजीत कुमार सिंह एवं कार्यवाहक सामिति सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
:दो अक्टूबर को बिहार जन सुराज के साथ एक नया इतिहास रचने जा रहा है: नवल किशोर सिंह
नवल जी ने कहा कि जन सुराज अपने 1 करोड़ से अधिक संस्थापक सदस्यों के साथ दो अक्टूबर को एक मजबूत पार्टी का रूप लेने जा रहा है। इतिहास में यह पहली ऐसी पार्टी होगी जो बिना पार्टी घोषित हुए अपने एक करोड़ सदस्य बना चुकी है और अब बिहार ने परिवर्तन का मन बना लिया कि बिहार में जनता का राज जन सुराज ही आए।
:बिहार के सभी राजनीतिक, सामाजिक, बुद्धिजीवी और आम जन में जन सुराज का हाथ थाम लिया है*
किशोर कुमारराज्य योजना समिति के सदस्य किशोर कुमार जी ने कहा कि जन सुराज से समाज का हर तबका जुड़ रहा है।शिक्षक, वकील, प्रोफ़ेसर, सेनानिवृत अधिकारी, मुखिया, सरपंच, समिति, जिला परिषद, अनुभवी राजनीतिक लोग व सामाजिक कार्यकर्ता जैसे बहुत से लोग अधिक संख्या में जन सुराज से जुड़ रहे हैं। बिहार की जनता ने चालीस साल से ऐसी राजनीति देखी है जो बिहार को गर्त में ले जा चुकी है इसलिए अब बिहार को एक नए विकल्प की जरूरत है।
:जन सुराज एक आंदोलन नही बल्कि एक ऐसी व्यवस्था है जिसमें लोग बिहार के बेहतर बदलाव के लिए खुद से शुरुआत करें ।
:अंशुमान युवराज
अंशुमान युवराज जी ने कहा कि जन सुराज एक आंदोलन नहीं हैं। यह व्यवस्था परिवर्तन का एक ऐसा प्रयास है जिसमें बिहार की सभी जनता खुद से अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही है क्योंकि आंदोलन से सिर्फ सत्ता परिवर्तन होता लेकिन इससे राज्य के लोगों के जीवन स्तर में कोई बेहतर बदलाव नहीं होता। जन सुराज को एक ऐसी व्यवस्था के रूप में देखना होगा जिसमें जनता खुद से हिस्सा ले रही है और बिहार में चरमराई व्यवस्था को बदलने के लिए संकल्पित है।
जिला मुख्य प्रवक्ता रंजीत कुमार सिंह ने कहा,बिहार की दुर्दशा विगत वर्ष में जो देखने को मिली है वह पीड़ादायक है,युवाओं से लेकर बड़े बुजुर्ग भी अब परिवर्तन चाहती है,हमारे प्रणेता प्रशांत जी ने बिहार में बदलाव की जो मुहिम चलाई है,जनता बहुत ही उत्साहित है,वह तन मन धन के साथ बिहार में बदलाव चाहती है।
:राज्य स्तरीय प्रदेश कार्यवाहक समिति में इनको मिला स्थान*
पवन यादव, शशि यादव, अमलेश राय, विकास मेहता, अंशुमान युवराज, अनुज कुमार, शिवनारायण मंडल, राज कुमार यादव, प्रमोद कुमार, राजेश झा और दिलीप यादव जी के साथ कुल तीस लोगों को प्रदेश कार्यवाहक समिति में स्थान दिया गया।
Comments are closed.