रेल मंत्री से मिलकर सिवान पटना ट्रेन चलाने की मांग – जनार्दन सिंह सिग्रीवाल,
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क; छपरा कार्यालय।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल आज देश के रेल मंत्री से मिलकर सिवान से पटना ट्रेन चलाने की मांग उन्होंने छपरा ग्रामीण स्टेशन पर भी ट्रेनों की ठहराव के साथ महाराजगंज रेलखंड में नए सिग्नल सिस्टम की मांग की।माननीय केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैश्णव जी से नई दिल्ली मे उनके कार्यालय मे मिलकर
1. सिवान पाटलिपुत्र जं प्रस्तावित इंटरसिटी मेमू ट्रेन का ठहराव चैनवा, महेन्द्रानाथ हाल्ट एकमा, दाउदपुर, कोपा सम्होता में करते हुए उसे आफिसियल समय पर चलाने की मांग की है|
2.थावे से राजापट्टी- मसरख – बसंतपुर -महाराजगंज -दरौंधा- चैनवा, महेन्द्रानाथ हाल्ट ,एकमा -दाउदपुर ,कोपा सम्होता, छपरा- पटना जंक्शन तक मेमू ट्रेन आफिसियल समय पर चलाने की मांग की है|
माननीय रेलमंत्री ने सकारात्मक पहल करते हुए इस बावत रेलवे के पदाधिकारियों को निर्देश दिया|
दोनों ट्रेनों के शुरू हो जाने से महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र सहित सारण प्रमंडल की बहुसंख्यक आबादी, राजधानी पटना के लिए ट्रेन सेवा से सीधे जुड़ जाएगी| लोगों को काफी लाभ मिलेगा| अब दैनिक यात्रियो को आफिसियल कार्यों के लिए पटना जाना आसान हो जाएगा| उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में दोनों ट्रेने यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध हो जाएंगी|
Comments are closed.