:एसपी राजेश कुमार के निदेशन में गठित स्पेशल टीम ने किया मामले का खुलासा:
बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क: मधेपुरा के उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है जहाँ से पुलिस ने हथियार, पार्टपूर्जा, गोली, हथियार बनाने का औजार बरामद करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस बाबत जानकारी देते हुए उदाकिशुनगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत मिनी मन फैक्ट्री चल रहा है।
प्राप्त सूचना के आलोक में सभी थानाध्यक्ष और ओपी अध्यक्ष को इस संबंध में आसूचना संकलन करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी दरम्यान कल गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उदाकिशुनगंज थाना अन्तर्गत उदा, वार्ड नं. – 02 निवासी श्यामल ठाकुर नामक शख्स अपने घर में अवैध रूप से हथियार बनाने का कार्य कर रहा है।
जिसके बाद टीम गठित कर उक्त घर की नाकेबंदी कर छपामारी किया गया। छापामारी के क्रम में श्यामल ठाकुर को हथियार बनाते हुये पकड़ लिया गया तथा पकड़ाये व्यक्ति के घर से एक देसी कट्टा, एक अर्ध निर्मित देसी कट्टा, 2 निर्मित बैरल, फायर गोली सहित बड़ी मात्रा में हथियार बनाने का औजार बरामद किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध कांड दर्ज कर उसके अपराधिक इतिहास के संबंध में पता लगाया जा रहा है।