मधेपुरा में शराब मामले को लेकर एक दर्जन से अधिक गिरफ्तार,उत्पाद टीम ने शराब पीने और बेचने वाले पर बड़ी करवाई

Rakesh Gupta

मधेपुरा में शराब पीने व बेचने के जुर्म में एक दर्जन से अधिक गिरफ्तार, उत्पाद टीम ने की बड़ी कार्रवाई. दरअसल मद्यनिषेध मधेपुरा टीम के द्वारा बिहारीगंज थाना क्षेत्र के हथिओन्धा वार्ड संख्या 3 स्थित छापेमारी कर एक हीरो स्प्लेंडर प्रो मोटरसाईकिल संख्या BR 43F 4629 के डिक्की से 6 लीटर अवैध चुलाई बरामद कर विनोद पंडित को गिरफ्तार किया साथ गिरफ्तार कारोबारी पर अभियोग भी दर्ज किया गया |

 

वहीं मधेपुरा जिला के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी के दौरान उत्पाद टीम ने ब्रेथ एनेलाइजर मशीन के सहारे श्वास विश्लेषण कर कुल 12 व्यक्ति को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया, सभी गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस मामले को लेकर उत्पाद अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि जिले के बिहारीगंज समेत कई जगहों पर छापेमारी की गई |

 

जहां शराब बेचने और पीने के जुर्म में एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है उन्होंने बताया कि लगातार छापेमारी अभियान को लेकर शराब माफिया और पीने वालों में हरकंप मचा हुआ है|

Share This Article