उत्सवी अंदाज में उड़ा गुलाल
*नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने उत्साह और उमंग से मनाया होली मिलन समारोह*
सीवान। पूरा शहर होली की उमंग में डूबता नजर आ रहा है। शुक्रवार को पत्रकारों के हित और अधिकारों के लिए अग्रिम पंक्ति में रहने वाले संगठन नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय सचिव नीरज कुमार सिंह, राष्ट्रीय संगठन सचिव अभिषेक श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरविंद पाठक और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दीनबंधु सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया।
शहर के ललन कॉम्प्लेक्स स्थित संगठन के स्थानीय कार्यालय में आयोजित इस समारोह में उत्सव का उमंग झलक रहा था, जहां संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों और आगत अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला के साथ किया गया। इसके बाद संगठन के अधिकारियों और सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सारण प्रमंडलीय अध्यक्ष निरंजन कुमार ने अपनी स्वरलहरियों से उपस्थित सभी लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। साथ हीं युवा सिंगर शंभू सोनी और भोजपुरी गायक प्रवीण मिश्रा बुलबुल ने होली के गानों पर ऐसा समां बांधा कि उपस्थित सदस्य झूम उठे. गीत-संगीत के साथ अल्पाहार का आनंद भी सभी लेते रहे। कार्यक्रम के अंत में स्नेह भोज का भी आयोजन किया गया।
वहीं नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का त्योहार खुशहाली का संदेश देता है, सांस्कृतिक वैविध्य का संदेश देता है। होली में जब हम सभी मिलते हैं तो एकता और एकजुटता के संदेश प्रसारित होने लगते हैं। यहीं एकजुटता हमें उत्सवी आनंद से सराबोर कर जाती है, जो जिंदगी को सार्थकता प्रदान करनेवाला बेहद अहम तथ्य है। वहीं राष्ट्रीय संगठन सचिव अभिषेक श्रीवास्तव ने समारोह में मौजूद सभी पत्रकारों को उनकी उपस्थिति के लिए आभार प्रकट करते हुए जिले भर के पत्रकारों को होली की शुभकामनाएं दी। अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा संगठन कोई राजनीतिक दल नहीं अपितु पत्रकारों के हित और अधिकारों को रक्षा और उनके मान सम्मान के लिए कटिबद्ध है। लिहाजा, एनजेए को किसी भी अन्य संगठन से कोई वैमनस्य और प्रतिस्पर्धा नहीं है।
बता दें कि एनजेए के इस होली मिलन समारोह में अन्य संगठनों से जुड़े पत्रकारों ने तहेदिल से शिरकत किया और उत्सव का आनंद उठाया। कार्यक्रम में वरीय पत्रकार कैलाश कश्यप, आकाश कुमार, मृत्युंजय कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, अमित कुमार गुप्ता उर्फ मोनू और वरिष्ठ पत्रकार सह शिक्षाविद् डॉ गणेश दत्त पाठक सहित जिले के दर्जनों पत्रकारों ने शिरकत किया। वहीं इस अवसर पर एनजेए के सारण प्रमंडलीय उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, सारण प्रमंडलीय सचिव अतुल कुमार श्रीवास्तव, सारण प्रमंडलीय सयुंक्त सचिव मो सादिक, सीवान जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गिरी, सीवान जिला महासचिव ई प्रमोद रंजन, सीवान जिला उपाध्यक्ष अंशुमान, सीवान जिला सचिव तरुण कुमार, रितेश कुमार व अंकेश कुमार, सीवान जिला संयुक्त सचिव पंकज कुमार और सीवान जिला कोषाध्यक्ष राहुल कुमार मौजूद रहें।
Comments are closed.