नवगछिया :रंगरा में जीप फूंका, पथराव के बाद पुलिस फायरिंग.. महिला की लाश मिलने पर भारी बवाल
नवगछिया, भागलपुर,बिहार न्यूज लाईव। नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र में रविवार को लापता महिला शोभा देवी की हत्या के बाद पुलिस पब्लिक के बीच भीषण झड़प हो गई। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी समेत कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया।रंगरा में एक लापता महिला का शव मिलने के बाद भारी बवाल हुआ। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया और जीप को आगे के हवाले कर दिया। हालात पर नियंत्रण के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करना पड़ा। मामला नवगछिया के रंगरा गांव का है। जिस महिला की लाश मिली वह दो दिनों से लापता थी। हंगामा के दौरान कई गाड़ियों में भी आग लगा देने की सूचना है। भीड़ की ओर से घटना का न्यूज कवर कर कर रहे पत्रकारों के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच कर कार्रवाई कर रहे हैं।
पुलिस बल प्रयोग कर उन्मादी तितर वितर करने में लगी है।जानकारी के मुताबिक नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र में रविवार को लापता महिला शोभा देवी की लाश मिली। उनकी हत्या कर लाश को फेक दिया गया था। इसे लेकर बवाल हो गया और पुलिस पब्लिक के बीच भीषण झड़प हो गई। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी समेत कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। बचाव में पुलिस की तरफ से फायरिंग की भी बात ग्रामीण बता रहे हैं। झड़प के कारण कई पुलिस वालों और ग्रामीणों को गंभीर चोट आई है। जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और रेफरल अस्पताल में चल रहा है।
महिला का शव मिलने के बाद रंगरा पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उन्हें ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए मौके से खदेड़ दिया। आक्रोशित लोगों ने दक्षिण टोला में कई पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया। साथ ही गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। कई लोगों के साथ मारपीट भी की गई है।
स्थिति पर नियंत्रण के लिए मौके पर नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा, एसडीपीओ समेत कई थानों की पुलिस व अन्य फोर्स डटी हुई है। पुलिस सिचुएशन कंट्रोल करने के प्रयास में लगी है। नवगछिया एसपी ने बताया कि मौके पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। लोगों को समझाया जा रहा है। कुछ उपद्रवी तत्व हैं जो आम जनों को भड़का रहे हैं। उन पर कार्रवाई की जाएगी।