सारण: नवोदय विद्यालय के छात्र ने फांसी का फंदा लगा की खुदकुशी

Rakesh Gupta

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क पढ़ाई को लेकर था तनाव दरियापुर।स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के देवती स्थित नवोदय विद्यालय के हॉस्टल के गेट में फांसी लगा कर एक 12 वीं के छात्र ने खुदकुशी कर ली।मृतक छपरा भगवान बाजार के कृष्णा राय का पुत्र आशीष कुमार बताया जाता है।घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार सुबह में छात्रों ने आशीष का शव हॉस्टल के गेट पर रस्सी से लटका देखा।इसके बाद सनसनी फ़ैल गई।इसके बाद हाउस टीचर एस के श्रीवास्तव व प्रभात कुमार शीघ्र ही वहां पहुंच गए।फिर वहां प्राचार्य समर केतु व नर्सिंग स्टाफ भी पहुंचे और छात्र को फांसी से नीचे उतार कर उसे पम्प किया गया।चर्चा है कि उसकी सांस उस समय थोरी चल रही थी।आनन फानन में हाउस टीचर सहित अन्य स्टाफ उसे लेकर परसा पीएचसी लेकर पहुंचे।सिविल सर्जन के निर्देश पर जिला मलेरिया पदाधिकारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में चिकित्सको की टीम भी पहुंची।जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन,संबंधी सथनीय व परसा पुलिस के अलावे सोनपुर कुमार निशांत विवेक और डीएसपी विद्यालय पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की।इसके बाद उसका शव पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया।

पढ़ाई को लेकर तनाव में था छात्र
 
उसके पास से एक अंग्रेजी में लिखा सुसाइट नोट भी मिला है।जिसमे वह अंग्रेजी में लिखा है कि मैं जो यह कदम उठा रहा हूं इसका जिम्मेदार मैं खुद हूं।इसमें किसी भी टीचर व छात्र की कोई गलती नही है।अंत में उसने लिखा है कि मम्मी पापा मुझे माफ कर देना।मैं इस लायक नही निकला जो आपका नाम रौशन कर सकूं।

 

 

Share This Article