बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: प्रतिनिधि,भरगामा.
भरगामा थाना में गुरुवार को नए थानाध्यक्ष के रूप में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार पोद्दार ने पदभार ग्रहण किया. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 65वीं संयुक्त परीक्षा में चयनित बिहार पुलिस सेवा में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार पोद्दार प्रशिक्षण के क्रम में पहली बार भरगामा थाना में थानाध्यक्ष के रूप में योगदान किया.
थानाध्यक्ष के रूप में योगदान करते हुए संतोष कुमार पोद्दार ने बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र में शांति स्थापित करना,अपराध पर पूरी तरह लगाम लगाना व पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छा संबंध स्थापित करना होगा. उन्होंने इसके लिए क्षेत्र के लोगों को भी पुलिस को मदद करने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अशांति फैलाने वाले बख्शे नहीं जाएगें. अच्छे लोगों का सम्मान करना व अशांति फैलाने वालों लोगों तथा आपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करना मेरी पहली प्राथमिकता है.
नए थानाध्यक्ष के पदभार ग्रहण करने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवियों ने खुशी व्यक्त की है. बधाई देने वालों में प्रमुख संगीता यादव,उप प्रमुख शाहनवाज अंसारी,पूर्व प्रमुख विजय यादव,राजद नेता विजय सिंह यादव,जिप सदस्य किरण देवी,समाजसेवी अशोक सिंह,ललित सिंह,गुड्डू यादव,लड्डू यादव,माधव यादव,दीपक कुमार मुन्ना,कौशल सिंह भदौरिया,नित्यानंद मेहता,मिहिर मंडल,मिट्टू मेहता,समीर झा,आशीष झा आदि शामिल हैं.