– भारी संख्या में लोगों की जुटी भीड़, युवकों ने लगाए जमकर ठुमके
प्रशासन ने नहीं दी थी इजाजत, फिर भी कानून की उड़ी धज्जियां
बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क अकबरनगर :देवी पूजा के नाम पर बार डांसरों को बुलाना और उनसे अश्लील ठुमके लगवाना कोई नई बात नहीं है। कुछ ऐसा ही मामला अकबरनगर थाना क्षेत्र के खेरेहिया पंचायत में सामने आया है।दरअसल प्लस टू हाई स्कूल खेरेहिया परिसर में स्थित मंदिर दुर्गा पूजा के नाम पर पंडाल में देवी जागरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। लेकिन देवी जागरण कार्यक्रम रात में घड़ी की सुई चढ़ते ही अश्लील कार्यक्रम में तब्दील हो गया। पूरे मामले का कई वीडियो भी सामने आया है। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में मंच के नीचे मौजूद दर्शकों में सबसे अधिक संख्या नौजवानों की है। यहां दुर्गा पूजा पर जागरण के नाम पर भोजपुरी गाने बजाए गए। जिस पर बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए। अश्लील गानों पर तथाकथित श्रद्धालुओं ने भी किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी।
भारी संख्या में जुटी ग्रामीणों की भीड़ में युवकों ने जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनी हुई रही। बता दे कि ऐसे कई मौके देखने को मिले हैं। जब भक्ति के माहौल में फुहर गानों पर बार डांसरों ने ठुमके लगाए प्रशासन के रोक के बावजूद आयोजनकर्ता मानते नहीं है।
कई बार भीड़ बेकाबू भी हुई।स्थानीय थाना पुलिस ने बताया कि देवी जागरण के नाम पर अश्लील गाना बजाने की सूचना है।मामले की छानबीन की जा रही है।जिसके बाद दोषियों पर कारवाई की जायेगी।