पानापुर(सारण)तरैया विधायक सह बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्यसचेतक जनक सिंह गुरुवार को जहरीली शराब के सेवन से मृत रसौली बिंद टोली निवासी अनिल राउत के परिजनों से मुलाकात की।उन्होंने मृतक के परिजनों को पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद की ।
साथ ही मृतक के लड़की की शादी के समय पच्चीस हजार रुपये की मदद करने का आश्वासन दिया ।उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया ।
मालूम हो कि जहरीली शराब पीने से मृत अनिल रावत के परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है ।मृतक की गूंगी पत्नी सबया देवी के अलावे चार नाबालिग पुत्रियां 16 वर्षीया अंचल ,12 वर्षीया बिंदी ,10 वर्षीया रोशनी एवं 7 वर्षीया अदिति है ।मृतक घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था।
Comments are closed.