पटना :भूपेंद्र नारायण मंडल विश्विद्यालय, मधेपुरा मे गत सात सितंबर को छात्र राजद समेत अन्य छात्र संगठन के द्वारा संयुक्त छात्र संगठन बना कर महिला उत्पीड़न के आरोपी परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर मिश्रा पर करवाई और पीडि़त छात्रा को न्याय दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहा था |
किंतु कुलपति डॉ बीएस झा के द्वारा धरना प्रदर्शन की खबर सुनते ही विश्विद्यालय मुख्यालय से गायब हो जाना छात्र और छात्र नेताओं को आक्रोशित कर रहा था |
धरना पर बैठे छात्र नेताओं ने विश्विद्यालय प्रशासन ने कोई वार्ता नही कर संध्या 6 बजे उल्टे कुलपति आते ही पुलिस प्रशासन से छात्र नेता पर लाठीचार्ज करवा दिया और दो छात्र नेता छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष अमृत कुमार अमरकांत और मनीष कुमार को गिरफ्तार करवा कर मधेपुरा सदर थाना भेजवा दिया जो की बेहद ही दुर्भागपूर्ण हैं उसके बाद मंडल विश्विद्यालय के कुलपति डॉ बीएस झा एक तरफ छात्र नेताओं से वार्ता करते हैं |
वही दूसरे तरफ छात्र नेताओं का पीएचडी से निलंबन कर असमाजिक तत्व से संबोधित कर मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को लिखता है जो की बिल्कुल ही तानाशाही करवाई गई छात्र राजद इस घटना की निंदा करती है। निलंबन किए गए छात्र नेता निवर्तमान विश्वविद्यालय अध्यक्ष छात्र राजद सोनू यादव, मनीष कुमार, मौसम प्रिया एवं अन्य छात्राओं का निलंबन अगर वापस नहीं लेता है तो यह लड़ाई पूरे बिहार की होगी।