मंडल कारा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
बिहार न्यूज़ लाइव मुंगेर डेस्क: बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से मंगलवार को मंडल कारा में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मुक्तेश मनोहर ने कहा कि मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों को मदद करने में समाज के लोग आगे बढ़े उन्हें न्याय दिलाए न्यायपालिका उनके लिए हमेशा मदद को तैयार है इन्हें भी गरिमय जीवन जीने का अधिकार है वहीं, सदर अस्पताल के गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉक्टर के रंजन ने कहा कि आज तनाव के माहौल में अधिकांश लोग मानसिक बीमारी के शिकार होते जा रहे हैं इसका इलाज संभव है.
सावधानी बरतने की आवश्यकता है लोग तनाव मुक्त जीवन जीने का प्रयास करें योग साधना का अनुसरण करें एवं अनर्गल तनाव से बचने की कोशिश करें. शिविर में मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 की जानकारी दी गई साथ ही विधि जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों का स्वास्थ्य जांच भी किया गया. डॉक्टर निरंजन ने कहा कि ऐसे लोगों को मोटिवेट करने की आवश्यकता है. नशा सेवन से भी इस प्रकार की बीमारी बढ़ती है.
जेल अधीक्षक किरण निधि ने बताया कि इस प्रकार के रोग से ग्रसित लोगों को सद्भावना की जरूरत है भावनात्मक लगाव से इन्हें इस बीमारी से बाहर निकाला जा सकता है.
समाज के हर लोगों का यह कर्तव्य बनता है कि इस प्रकार के रोगियों के साथ सहानुभूति व्यवहार करें और उन्हें मोटिवेट करने का कोशिश सदैव करते रहे. पैनल अधिवक्ता सामिष कुमार ने बताया कि मानसिक रोग मदद के लिए अनेकों कानूनी प्रावधान है.