*सामूहिक यज्ञ करने से मन पवित्र व आत्म को शांति मिलती- आत्म निष्ठानन्द
*भक्तों द्वारा प्रभातफेरी
*यज्ञ से वातावरण भी शुद्ध होता
बिहार न्यूज़ लाईव पुष्कर/अजमेर डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा ) तीर्थराज पुष्कर में श्री मॉ शारदा देवी मंदिर स्थापना का द्वितीय वार्षिक उत्सव भारत सेवाश्रम संघ में हुआ । इस दो दिवसीय उत्सव शुरूआत शनिवार को दो सत्र में हुईं । कार्यक्रम के आयोजक रामकृष्ण मिशन विवेकानन्द स्मृति मंदिर, खेतडी के तत्वावधान में हुआ ।
कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को क़रीब सौ से अधिक भक्तों द्वारा प्रभातफेरी से की है ।प्रभातफेरी प्रातः आठ बजे पहाड़ी पर स्थित सावित्री माता के मंदिर पहुँची। वहाँ माता सावित्री की विशेष पूजा अर्चना के साथ वहीं पर स्थापित माँ श्री शारदा देवी के मंदिर में विधिवत वैदिक मंत्रों उच्चारण के भक्तों ने पूजा अर्चना की । सामूहिक हवन करते हुए स्वामी आत्मनिष्ठानंद महाराज ने कहा कि सामूहिक यज्ञ करने से मन पवित्र व आत्म को शांति मिलती है ।महाराज ने कहा कि यज्ञ मन ही पवित्र नहीं होता अपितु वातावरण भी शुद्ध होता है । उन्होंने कहा कि हमें परिवार में यज्ञ करना चाहिए ।
कार्यक्रम में देशभर के संत-महात्माओं के अलावा भक्तों भाग लिया ।
भक्तों ने बारह बजे तक स्वामी नित्य ज्ञानानंद महाराज के सानिध्य भजन- कीर्तन विभिन्न स्तोत्रम का पाठ, हवन कर पुष्पांजलि दी। कार्यक्रम में देश भर से आये संतों में स्वामी ध्रुवेशानंद अल्मोडा, निर्विकारानंद इन्दौर, नित्य ज्ञानानानन्द भोपाल, प्रदीपानंद उज्जैन , एकनिष्ठा नन्द महाराज जयपुर, द्वारकेशानन्द अजमेर,स्वामी पुण्याकानंद महाराज अजमेर स्वामी जयनाथानन्द पुष्कर, हरिहरानंद, योगायुक्तानंद,मातृरूपानंद खेतडी आदि थे।
इस अवसर पर स्वामी आत्मनिष्ठानन्द ने पत्रकार हरिप्रसाद शर्मा का शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया । खेतड़ी आने का न्यौता भी दिया ।स्वयं सेवक के रूप में कृष्ण कुमार, अमिताभ हाजरा शुभ्रतदास,अरूपमित्र, कृष्ण कुमावत,बक्शी राम,कुलदीप, छत्र शाल, गोपीराम ,गौरव,रोहित,सोनू ने अपनी सराहनीय सेवाएँ दी।
Comments are closed.