बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क तरैया थाना क्षेत्र के रामपुर महेश गांव स्थित नहर पर अपराध की योजना बनाते चार अपराधियो को देशी कट्टा व गोली के साथ तरैया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार अपराधियो में तरैया थाना क्षेत्र के रामपुर महेश गांव निवासी अजय कुमार सिंह उर्फ राणा, किशुनपुरा के प्रिंस कुमार व अमित कुमार गिरी तथा इसुआपुर थाना क्षेत्र के उसरी खुर्द गांव निवासी राहुल कुमार शामिल है।
घटना की जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष श्वेता गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रामपुर महेश नहर पर अपराधी लूट की योजना बना रहे है।सूचना के आधार पर रामपुर महेश नहर पर छापेमारी करने पर पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगे जिसे पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार अपराधियो के पास से एक देशी कट्टा,चार गोली, चार मोबाइल व एक मोटर साइकिल बरामद किया गया।पुलिस प्राथमिकी दर्ज करते हुए चारो अपराधियो को जेल भेज दिया।