जयपुर: थानेदार पर चढ़ा राजनीति का नशा, वर्दी में तस्वीर लगाकर खुद को बताया BJP प्रत्याशी….

Rakesh Gupta

 

 

*थानेदार बसेड़ी विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहता
* थानेदार हुआ लाइन हाजिर
* थानेदार कई बार निलंबित हो चुके

बिहार न्यूज़ लाईव जयपुर डेस्क:  (हरिप्रसाद शर्मा)राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। राजनीति में जगह बनाने के लिए और चुनाव में टिकट पाने के लिए तमाम पार्टियों के नेता कवायद में लगे हैं। वहीं राजकीय सेवा में कार्यरत भरतपुर के एक थानेदार पर भी राजनीति का ऐसा नशा चढ़ा कि उसे लाइन हाजिर होना पड़ गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के वैर थाना अधिकारी प्रेम सिंह भास्कर ने धौलपुर जिले के बसेड़ी से खुद को भाजपा का संभावित प्रत्याशी बताते हुए पोस्टर छपवाए थे। इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को लगी तो भास्कर को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार वैर थाना अधिकारी प्रेम सिंह भास्कर धौलपुर जिले में मानिया थाना इलाके के कुसेड़ा गांव के रहने वाले हैं। वर्तमान में वह धौलपुर के जीटी रोड़ के जगजीवन नगर में रह रहे हैं। प्रेम सिंह भास्कर जिले की बसेड़ी विधानसभा से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। जिसे लेकर उन्होंने भाजपा के संभावित उम्मीदवार के रूप में पोस्टर छपवाए हैं। जिसमें भास्कर ने पुलिस वर्दी में अपनी तस्वीर लगाई हैं। साथ ही पोस्टर में अपने जीवन और परिवार में जानकारी दी है।

प्रेम सिंह भास्कर जिले के 6 थानों पर तैनात रह चुके हैं। इससे पहले भी वह कई बार निलंबित हो चुके हैं। मामले को लेकर एसपी मृदुल कच्छावा ने कहा कि वैर थाना अधिकारी प्रेम सिंह भास्कर के राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने की जानकारी सामने आई थी। उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच के बाद भास्कर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

Share This Article